श्री ब्राह्मण सभा चंडीगढ़ के सहयोग से एक शाम राधा माधव के नाम भी आयोजित की
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 27 मार्च :
सैक्टर 37 स्थित भगवान परशुराम भवन में नव वर्ष संवत 2082 (2025-26) के शुभागमन पर श्री देवालय पूजक परिषद, चंडीगढ़ ने श्री ब्राह्मण सभा चंडीगढ़ के सहयोग से एक शाम राधा माधव के नाम आयोजित की। सुप्रसिद्ध प्रवक्ता एवं भजन गायक केके आनंद ने मधुर वाणी द्वारा अपने भजनों से उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। साँवरे को दिल में बसा के तो देखो और अच्युतम केशवम श्री राम नारायण गीतों पर लोग खूब झूमे। इस अवसर पर सनातन पद्धति पर आधारित हिंदू नव वर्ष संवत 2082 के कैलेंडर का विमोचन भी पूर्व सांसद और एडिशनल सोलिसिटर जनरल, सत्यपाल जैन ने किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री ब्राह्मण सभा चंडीगढ़ के प्रधान यशपाल तिवारी द्वारा ज्योति प्रज्वलन के साथ किया गया। गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष शंकर सिंह पवार, राजिंदर बिष्ट और धन सिंह ने ज्योति की पूजा की। धारी देवी संकीर्तन मंडली की प्रधान आशा नौटियाल ने मंडली की सदस्यों सहित भाग लिया। भगवान परशुराम महिला संकीर्तन मंडली ने भी सहयोग दिया। संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री देवालय पूजक परिषद के अध्यक्ष पंडित डॉक्टर लाल बहादुर दुबे, महासचिव पंडित ओम प्रकाश शास्त्री, कोषाध्यक्ष पंडित देवी प्रसाद पेन्युलि, पंडित प्रकाश जोशी, पंडित जय प्रकाश सेमवाल और पंडित श्री चंद कौशिक का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती हीरा नेगी के साथ-साथ पंडित उमा शंकर पाण्डे, पंडित मोहन लाल जोशी, पंडित ईश्वर चंद शास्त्री और धर्माचार्य गिरवर शर्मा भी उपस्थित रहे।