नगर निगम में प्रवेश करने से पहले द्वार पर टेका माथा
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 26 मार्च :
नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर प्रवीण पोपली ने आज पदभार संभाला। नगर निगम में प्रवेश करने से पहले उन्होंने निगम के द्वार पर माथा टेका। पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रचंड बहुमत से जीत दिलाकर शहर की जनता ने उन्हें जिम्मेदारी दी है। प्रवीण पोपली ने कहा कि नगर निगम में आने के बाद अधिकारियों व कर्मचारियों के रूप में मुझे एक परिवार और मिल गया। इसके साथ-साथ ही मुझे 20 पार्षदों का साथ मिला हैं, इन सभी साथ मिलकर शहर को आदर्श शहर बनाना है। सफाई के सवाल पर महापौर ने कहा कि कुछ शिकायतें मेरे पास भी आई हैं इसके लिए मैंने अधिकारियों से बात की इसका समाधान जल्द करेंगे। प्रॉपर्टी आईडी को लेकर महापौर ने कहा कि कुछ समस्या रही हैं अधिकारियों की मानें तो 50 से 70 प्रतिशत प्रॉपर्टी आईडी का डाटा सही किया जा चुका हैं। जो भी प्रॉपर्टी आईडी में दिक्कत रह गई उसको कैटेगरी वाईज करके समाधान किया जाएंगा। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता, निगमायुक्त नीरज, प्रदेश महामंत्री भाजपा सुरेन्द्र पूनिया, जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़, हांसी के भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक सैनी, जिला उपाध्यक्ष रणधीर सिंह धीरू, रामनिवास राड़ा भाजपा नेता, जगदीश जिन्दल पार्षद सरोज जैन, पार्षद मोहित सिंगल, पार्षद ज्योति शर्मा, पार्षद हरि सिंह सैनी, पार्षद भीम महाजन, पार्षद उषा, पार्षद मनोहर लाल, पार्षद रवि सैनी, पार्षद शीला देवी, पार्षद साक्षी, पार्षद नरेश ग्रेवाल, पार्षद जगमोहन मित्तल, पार्षद संजय डालमिया, पार्षद सुमन यादव, पार्षद राजेन्द्र बिडलान, पार्षद राजेश अरोड़ा, पार्षद गुलाब सिंह, पार्षद सत्यवान पान्नू, पार्षद नवीन भट्टी, दीपक अग्रवाल, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी मानी, सुरेश गोयल धूपवाला, जिला महामंत्री संजीव रेवड़ी व आशीष जोशी आदि मौजूद रहे।