Saturday, March 22

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 21 मार्च :

डीएवी कॉलेज फॉर गर्ल्स मे वाणिज्य विभाग व भारतीय मानक ब्यूरो की हरियाणा ब्रांच के संयुक्त तत्वावधान मे विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोज के को-ओर्डिनेटर डॉ जेएल गुप्ता मुख्य अतिथि व डीएवी यूनिवर्सिटी जालंधर की पूर्व रजिस्ट्रार डॉ सुषमा आर्य विशिष्ट अतिथि रहीं। हरियाणा ब्रांच ऑफिस से भारतीय मानक ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर सौरभ चंद्र व नीरज कुमार तथा स्टैंडर्ड प्रमोशन ऑफिसर आरती चौधरी मुख्य वक्ता रहीं। कॉलेज प्रिंसिलप डॉ सुरिंद्र कौर व कार्यक्रम कनवीनर निशी ग्र्रोवर व विवेक ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस दौरान डेक्लामेशन, पोस्टर मेकिंग व स्लोगन राइटिंग कंपीटिशन का आयोजन भी किया गया। विजेता प्रतिभागियों को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

सौरभ चंद्र ने कहा की आज के बाजारवादी दौर मे उपभोक्ता का जागरूक होना बहुत जरूरी है पूंजीवाद के इस युग मे एक उपभोक्ता के नजरिए से आप को हर मोर्चे पर सजग रहना चाहिए। इस एक उपभोक्ता होने के नाते आपको कई अधिकार दिये गए है जिनके बारे मे आपको पता होना जरूरी है।
डॉ जेएल गुप्ता ने कहा कि विश्व उपभोक्ता दिवस को मनाए जाने का उद्देश्य उपभोक्ताओं को इस दौर मे चलते कालाबाजारी, जमाखोरी ओर जालसाजी से जागरूक करना है। ऐसे मे लोगो को उनके उपभोक्ता अधिकारो के बारे मे पता होना जरूरी है। कई बार उपभोक्ता ख़रीदारी करते हुए जल्दबाज़ी करता है जिससे की वह वस्तु की सही से जांच नहीं कर पाता ऐसे मे भारतीय मानक ब्यूरो केयर एप्लिकेशन उन उपभोकताओ की मदद करता है।

डॉ सुरिंद्र कौर ने कहा कि उपभोक्ता के रूप मे अपने अधिकार पहचाने। प्रत्येक उपभोक्ता को शोषण के विरुद्ध न्याय मांगने का अधिकार है। हम सब मिलकर उपभोक्ता के रूप मे अपने अधिकारों एवं जिम्मेदारियों के प्रति और जागरूक बनने का संकल्प ले। कार्यक्रम को सफल बनाने मे डॉ अनीता मोदगिल, शालिनी छाबडा, पूजा सिंदवानी, डॉ शिखा, डॉ मधु ने सहयोग दिया। डेक्लामेशन कंपीटिशन में एम कॉम अंतिम वर्ष की हरमनदीप कौर ने पहला, बी कॉम अंतिम वर्ष की रीतिका ने दूसरा तथा बी कॉम द्वितीय वर्ष की शिप्रा ने तीसरा स्थान अर्जित किया। पोस्टर मेकिंग में बीएससी प्रथम वर्ष की तन्वी ने पहला, बी कॉम प्रथम वर्ष की परिधि ने दूसरा तथा सुमाक्षी ने तीसरा स्थान अर्जित किया। स्लोगन राइटिंग में बी कॉम द्वितीय वर्ष की साक्षी ने पहला, जहान्वी ने दूसरा तथा प्रथम वर्ष की वैशाली ने तीसरा स्थान अर्जित किया।