Thursday, March 20

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 19 मार्च :

 सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल, पाबनी रोड, जगाधरी में विद्यार्थियों के लिए ‘ग्रेजुएशन डे’ समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ प्रख्यात शिक्षाविद् एवं स्कूल के प्रबंध निदेशक डॉ. एम. के. सहगल  ने भगवान गणेश एवं माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। समारोह का आयोजन विद्यार्थियों की शैक्षणिक यात्रा के दौरान उनके परिश्रम को सम्मानित करने के उद्देश्य से किया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यार्थियों को रिपोर्ट कार्ड, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ. एम. के. सहगल ने अपने संबोधन में सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह हम सबके सहयोग और कठिन परिश्रम का ही परिणाम है कि पिछले 11 वर्षों से इस प्रकार के सफल शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं। विद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों को आधुनिक संसाधनों एवं नैतिक शिक्षा से सशक्त बनाकर उनका समग्र विकास करना है, ताकि वे समाज के आदर्श नागरिक बन सकें। डॉ. सहगल ने विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में तीन प्रमुख आयामों पर कार्य कर रहा है- पहले आयाम के अंतर्गत विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों की स्थापना की जाती है  जिससे वे अनुशासन, ईमानदारी, आदर और कर्तव्यपरायणता को अपने जीवन में आत्मसात कर सकें। दूसरे आयाम के अंतर्गत  शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए तैयार किया जाता है। तीसरे आयाम के अंतर्गत बच्चों को कुशल नेतृत्व कौशल प्रदान किया जाता है ताकि वे समाज में एक प्रेरणास्रोत बन सकें।

विद्यालय की चेयरपर्सन डॉ. रजनी सहगल ने अपने संदेश में कहा कि सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है, बल्कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण और संस्कारों की शिक्षा देने में भी प्रयासरत है। विद्यालय में हम शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन, नैतिकता और नेतृत्व गुणों का विकास भी सुनिश्चित कर रहे हैं। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी हमारी आने वाली पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के आधार हैं।

प्रिंसिपल ने सभी गणमान्य अतिथियों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को समारोह में उपस्थित होने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया। उन्होंने विद्यालय के समर्पित शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता का ही परिणाम है कि विद्यालय हर वर्ष इस तरह के भव्य आयोजनों को सफलतापूर्वक संपन्न कर रहा है। इस अवसर पर सभी शिक्षक, शिक्षणेत्तर सदस्य व अभिभावकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।