नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष अजय मित्तल ने शीर्ष नेतृत्व का किया धन्यवाद
डेमोक्रेटिक फ्रंट
पंचकूला: 17 मार्च:
भाजपा जिला मुख्यालय पंचकमल में जिला चुनाव अधिकारी कमलेश ढांडा (पूर्व मंत्री, हरियाणा सरकार) ने जिला पंचकूला के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष अजय मित्तल के नाम की घोषणा की। इस अवसर पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला प्रभारी रवि बतान, कालका विधायिका शक्ति रानी शर्मा, नगर महापौर कुलभूषण गोयल, प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष विशाल सेठ, अजय शर्मा, वरिष्ठ नेता श्याम लाल बंसल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद कौशिक, प्रदेश मीडिया सह प्रमुख संजय आहूजा, नवीन गर्ग, मंडलो और मोर्चो के पदाधिकारी एवं पार्टी के तमाम वरिष्ठ कार्यकर्ताओ ने लड्डू खिला कर फूल मालाओ से नए जिला अध्यक्ष का स्वागत किया और शुभकामनाये दी। अजय मित्तल ने जिला अध्यक्ष बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली, संगठन महामंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा, राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, राज्य सभा सांसद रेखा शर्मा और कालका विधायिका शक्ति रानी शर्मा का धन्यवाद किया। अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में अजय मित्तल ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने उन पर विश्वास दिखाते हुए जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने का काम करूँगा साथ ही सभी कार्यकर्ताओ को साथ लेकर पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने का पूरा प्रयास करूँगा। गौरतलब है, संघ परिवार की पृष्ठभूमि में पले बढे सत्तावन वर्षीय अजय मित्तल 1990 से संगठन में सक्रिय है और भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रह चुके है, साथ ही प्रदेश में आपदा प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक एवं सहयोग विभाग के प्रदेश प्रमुख की भी जिम्मेदारी बखूबी निभा चुके हैं। 1975 में इमरजेंसी के दौरान उनके पिता एवं मामा जेल में रहे। इस मौके पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष अजय मित्तल को बधाई देते हुए कहा कि अजय मित्तल संगठन के बहुत ही वरिष्ठ कार्यकर्ता है, उनके कुशल नेतृत्व में जिला संगठन को निःसंदेह मज़बूती मिलेगी और संगठन का विस्तार होगा। इस मौके पर ज़िले के तमाम पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अजय मित्तल के जिला अध्यक्ष बनने पर ख़ुशी ज़ाहिर की।