Friday, March 14

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मानसा/बठिंडा, 13 मार्च :

पर्यावरण के अनुकूल कचरा प्रबंधन के लिए ‘प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशन’ लॉन्च किया गया है।

प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशन का उद्देश्य अगले तीन साल में ठोस कचरा प्रबंधन को बढ़ावा देना है। पन्ना नेशनल पार्क में कोका कोला इंडिया के सफल प्रयास के बाद बांधवगढ़ नेशनल पार्क में ‘प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशन’ का विस्तार किया गया है। पन्ना नेशनल पार्क के लिए आसपास के 30 गांवों में कचरा प्रबंधन का क्रियान्वयन किया गया था। ‘साहस’ के साथ मिलकर कोका-कोला इंडिया ने स्थानीय समुदायों को जोड़ा, मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटीज (एमआरएफ) स्थापित किए और गांवों के स्तर पर स्टोरेज सेंटर स्थापित किए, जिससे कचरा प्रबंधन को सुगम बनाया जा सके। कचरा एकत्र करने के लिए स्वच्छ मित्रों को प्रशिक्षण प्रदान करते हुए इस पहल के माध्यम से आजीविका के अवसर भी सृजित किए गए। कोका कोला इंडिया के कैंपेन ‘मैदान साफ’ के तहत इस पहल के माध्यम से स्रोत पर ही कचरे को पृथक करने, जिम्मेदारी से कचरे को फेंकने के प्रति जागरूकता लाने और स्थायी प्रभाव के लिए समाज को सक्रियता से जोड़ने जैसी गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाता है।