घर के खाने में जो ताकत है नहीं प्रोटीन के डिब्बो में: सुरेंद्र पाल वर्मा
जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 11 मार्च :
जिला साइकिलिंग संघ हिसार द्वारा जिला माउंटेन बाइक साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन आरोही स्कूल उकलाना के नजदीक किया गया। जिसका शुभारंभ स्कूल के प्राचार्य सुरेंद्र पाल वर्मा ने किया उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा की वह डिब्बा बंद प्रोटीन में वह ताकत नहीं जो घर के शुद्ध खाने में है वही खिलाड़ियों को उन्होंने घरेलू खान-पान पर भी जोर दिया। प्रचार्य ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी बहुत जरूरी है खेल के माध्यम से आप एक ऊंचे पद पर भी पहुंच सकते हैं। प्रतिभा का सम्मान हमेशा होता है। उन्होंने नशे से बचने का भी आह्वान किया। समापन के मौके पर गुडविल हाइब्रिड सीड्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक गुलशन आहूजा ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि साइकिलिंग के माध्यम से शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है। खिलाड़ी अगर प्रसिद्ध हो जाता है तो उसकी आमदनी का भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता उन्होंने ग्रेट खली के बारे में बोलते हुए कहा कि वह आज प्रसिद्ध खिलाड़ी के रूप में है और उनकी आय प्रतिदिन लाखों रुपए में है उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर खिलाड़ी को खेल के प्रति विशेष ध्यान देने की जरूरत है तभी वह आगे बढ़ सकता है।
जिला साइकिलिंग संघ के महासचिव जगदीश असीजा ने कहा खेल के लिए समय निकलेगा और अपना ध्यान केंद्रित करेगा तो ओलंपिक तक भी वह पहुंच सकता है जिले से कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त की है और एशियन साइकलिंग में खेले हैं यह क्षेत्र के लिए उपलब्धि है।
अंडर 14 लड़कियों के इंडिविजुअल टाइम ट्रायल मुकाबले में काफी प्रथम वंशिका आरोही स्कूल द्वितीय कोमल गोल्डन स्कूल तृतीय
लड़कों के अंडर 16 इंडिविजुअल टाइम ट्रायल इवेंट में आरडीएम स्कूल के अभिषेक प्रथम शनि द्वितीय राकेश तृतीय स्थान पर रहे। पुरुषों के इंडिविजुअल टाइम ट्रायल इवेंट में सुनील प्रथम सौरभ द्वितीय राहुल तृतीय स्थान पर रहे इस प्रकार से अनेक मुकाबले हुए।
इस मौके पर साइकिलिंग प्रशिक्षक हैप्पी असीजा भगत सिंह सुमित भ्याना लवली भुम्बक रेलू राम मनोज कुमार लविश कुमार राजकुमार वर्मा विजय कुमार मंजू रानी सिकंदर सोनू सुल्तान सहित अनेक लोग मौजूद थे ।