Wednesday, March 12

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 11 मार्च :

इनर व्हील क्लब मोहाली सिंफनी द्वारा मोहाली के मसोल गांव में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष रंजनदीप गिल ने बताया कि क्लब के सदस्यों ने आर्थिक रूप से पिछड़ी महिलाओं की जरूरतों और कठिनाइयों को ध्यान मे रखते हुए इन्हें आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए यहां सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत हुई जिसमे ग्रामीण महिलाओं को सिलाई व कटिंग का प्रशिक्षण के साथ ही इन्हें सिलाई की टिप्स, कच्ची सिलाई, तुरपाई, पीको आदि का हुनर और सिलाई मशीन के बारे में जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण की शुरुआत में इन महिलाओं को सिलाई से संबंधित सभी जरूरी उपकरण जैसे कैंची, धागा, टेप, कपड़ा आदि उपलब्ध कराए गए। क्लब की तरफ से एक कुशल महिला को ट्रेनिंग देने के लिए नियुक्त किया गया है। क्लब के सदस्यों ने बताया कि इस ट्रेनिंग सेंटर को सुचारू रूप से चलाने के लिए वे हरसंभव सहायता करते रहेंगे। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष रंजनदीप गिल के साथ सचिव संगीता अग्रवाल, बिंदु सैनी, कंवलजीत और पूनम शर्मा मौजूद रहे।