Tuesday, March 11
  • गांव बुल्लोवाल के अजय कुमार को पीटने और सिर से गंजा करने वाले कथित दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए: बेगमपुरा टाइगर फोर्स
  • पंजाब के सभी संगठन  पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं: बीरपाल, हैप्पी, सतीश कुमार

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 10 मार्च :

बेगमपुरा टाइगर फोर्स के चेयरमैन तरसेम दीवाना और राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मपाल साहनेवाल के दिशा-निर्देशों के अनुसार, बेगमपुरा टाइगर फोर्स की एक आपातकालीन बैठक फोर्स के मुख्य कार्यालय भगत नगर , नज़दीक मॉडल टाउन, होशियारपुर में फोर्स के जिला अध्यक्ष हैप्पी फतेहगढ़ की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बेगमपुरा टाइगर फोर्स के धाकड़ पंजाब अध्यक्ष बीरपाल ठरोली ने विशेष रूप से भाग लिया।

बैठक को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि जिला जालंधर के थाना भोगपुर के अंतर्गत आने वाले गांव बुल्लोवाल के पास गांव चाहड़के हल्का आदमपुर में बीते दिन गांव के ही जाति अभिमानी कुछ नौजवानों द्वारा अजय कुमार नाम के लड़के को घर से अगवा कर मोटर पर ले जाकर लगभग दो घंटे तक बिना वजह पीटा गया और कथित दोषियों द्वारा उक्त लड़के का आधा सिर भी गंजा किया गया।

यही ही बस नहीं की, उसके बाद उक्त नौजवान का मुंह बांधकर अपनी कार की डिग्गी में बंद कर अपने घर ले जाया गया, जहां उन्होंने पुलिस को बुलाकर उस निर्दोष लड़के को पुलिस के हवाले कर दिया। जब इस बात का पता कुछ सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों को लगा तो वे तुरंत अजय कुमार के घर पहुंचे। उन्होंने परिवार को हौसला दिया कि पंजाब के सभी संगठनों आपके साथ हैं, आप किसी भी बात से भी घबराना नहीं। अजय कुमार के बड़े भाई ने बताया कि पुलिस ने आनन-फानन में जो कथित दोषियों पर थाना भोगपुर द्वारा कार्रवाई की गई है, उन्हें वह कार्रवाई मंजूर नहीं है। पीड़ित अजय कुमार के भाई ने कहा कि मेरे भाई को घर से अगवा किया गया है और उसे जान से मारने की कोशिश की गई है। उक्त कथित दोषियों पर कानून के अनुसार धाराएं नहीं लगाई गई हैं।

बेगमपुरा टाइगर फोर्स के नेताओं ने थाना भोगपुर की पुलिस को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि पीड़ित अजय कुमार को अगवा कर पीटने और उसका आधा सिर मुंडने वालों को बनती और सख्त धाराएं लगाकर तुरंत गिरफ्तार किया जाए। अगर पुलिस कथित दोषियों को गिरफ्तार नहीं करती तो बेगमपुरा टाइगर फोर्स समान विचारधारा वाले संगठनों को साथ लेकर तीखे संघर्ष की रूपरेखा तैयार करेगी। अंत में नेताओं ने कहा कि बेगमपुरा टाइगर फोर्स पीड़ित परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पूरी तरह तैयार खड़ी है। इस मौके पर अन्य के अलावा जिला सीनियर उप-प्रधान सतीश कुमार शेरगढ़, अनिल कुमार बंटी अध्यक्ष हरियाणा भुंगा, राहुल कलोता उप-प्रधान हरियाणा भुंगा, रवि सुंदर नगर, मंगा शेरगढ़ ढिल्लो बद्धन, रोहित बद्धन, सतीश कुमार बसी वाहिद, हनी बसी वाहिद, विशाल आदि उपस्थित थे।