डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 10 मार्च :
सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएट कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन विभाग की ओर से पीएमएलएसडी बिजनेस स्कूल सेमिनार हॉल में पीएम-ऊषा योजना के तत्वावधान में “कटिंग-एज टेक्नोलॉजिस” विषय पर आमंत्रित व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों को कंप्यूटिंग और टेक्नोलॉजी के भविष्य को आकार देने वाली नवीनतम प्रगति के बारे में जानकारी प्रदान करना था। पंजाब यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन विभाग के अध्यक्ष डॉ. अनुज शर्मा और कैबिनेट आफिस-सेंट्रल डिजिटल एंड डेटा आफिस (सीडीडीओ), लंदन (यूके) के सिविल सर्वेंट डॉ. रविंदर सिंह मुख्य वक्ता थे। दोनों वक्ता कंप्यूटर साइंस और टेक्नोलॉजिस के क्षेत्र में प्रसिद्ध विशेषज्ञ हैं।
डॉ. अनुज शर्मा ने एआई-संचालित नवाचारों और विभिन्न उद्योगों में उनके प्रभाव का गहन विश्लेषण प्रस्तुत किया। उन्होंने यह भी उदाहरण दिया कि कैसे ब्रेन-चिप इंप्लांटेशन मनुष्यों की मदद कर सकता है। उन्होंने छात्रों को आने वाली नौकरियों के लिए एआई स्किल्स विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. रविंदर सिंह ने ब्लॉकचेन और क्वांटम कंप्यूटिंग की परिवर्तनकारी क्षमता पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस इंटरैक्टिव सत्र ने विद्यार्थियों को चर्चा में भाग लेने, प्रश्न पूछने तथा इस बात की गहन समझ प्राप्त करने का अवसर दिया कि किस प्रकार इन उभरती टेक्नोलॉजिस को वास्तविक दुनिया की चुनौतियों के समाधान के लिए लागू किया जा सकता है।
कार्यक्रम का समापन विभाग के पोस्ट ग्रेजुएट कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन विभाग के अध्यक्ष डॉ. (मेजर) वीरेंद्र सिंह द्वारा दिए गए धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, जिन्होंने डॉ. अनुज शर्मा और डॉ. रविंदर सिंह को उनकी अमूल्य अंतर्दृष्टि के लिए, पीएम-ऊषा योजना को इसके समर्थन के लिए और इस तरह की पहल को सुविधाजनक बनाने के लिए कॉलेज प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया। इस व्याख्यान से कुल 150 छात्रों को लाभ मिला। इस व्याख्यान ने श्रोताओं पर एक अमिट छाप छोड़ी, जिससे छात्रों को अपने शैक्षणिक और व्यावसायिक कार्यों में अत्याधुनिक तकनीकों की विशाल संभावनाओं का पता लगाने की प्रेरणा मिली। जीजीडीएसडी कॉलेज नवाचार और ज्ञान साझाकरण को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के समृद्ध कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रतिबद्ध है।