Tuesday, March 11

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 10 मार्च :

संत बाबा करनैल दास जी के जन्मदिवस को समर्पित विवेक फाउंडेशन बरगाड़ी में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार को डॉ. चरणजीत सिंह  ने संबोधित किया। इस सेमिनार में डॉ. चरणजीत सिंह  ने बताया कि वह बहुत लंबे समय से बाबा जी के साथ जुड़े हुए हैं और बाबा जी ने समय-समय पर उनका मार्गदर्शन किया, जिसके कारण वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं। उन्होंने बच्चों के साथ बाबा जी की शिक्षाओं को साझा करते हुए कहा कि बाबा जी हमेशा समझाते थे कि माता-पिता की सेवा करना हमारा कर्तव्य है।  संत बाबा करनैल दास जी के जन्मदिवस को समर्पित संत बाबा करनैल दास छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई है, जिसमें 10 जरूरतमंद बच्चों की फीस का भुगतान किया जाएगा।इसके अलावा संत बाबा करनैल दास जी की जयंती के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को समर्पित “त्रिवेणी परियोजना” का शुभारंभ किया गया है। जिसमें सभी से अपील की गई कि वे अपने किसी भी विशेष अवसर पर वड, पीपल व नीम के पौधे अवश्य लगाएं तथा समय-समय पर उनकी देखभाल भी करें। भविष्य में ये दोनों प्रमुख योजनाएं आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए तथा पर्यावरण संरक्षण में भी काफी मददगार साबित होंगी।