- शिवालय मन्दिर पड़ाव में 14 मार्च 2025 को भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा- बजरंग गर्ग
- होली के पावन पर्व पर फूलों की होली व भव्य भजन समारोह 14 मार्च 2025 को आयोजन होगा- बजरंग गर्ग
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 10 मार्च :
श्री प्रयागगिरी शिवालय मन्दिर कमेटी द्वारा भव्य होली मिलन समारोह की तैयारियों बाबत मीटिंग शिवालय मन्दिर व स्कूल के कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 14 मार्च 2025 को शाम 4:00 बजे शिवालय मन्दिर पड़ाव में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। होली के पावन पर्व पर फूलों की होली व भव्य भजन समारोह का आयोजन होगा। श्री गर्ग ने कहा कि श्री प्रयागगिरी शिवालय मन्दिर बहुत पुराना मन्दिर है जिसकी बड़ी भारी मान्यता है। बजरंग गर्ग ने कहा कि शिवालय मन्दिर व स्कूल की संस्था द्वारा तीन समय फ्री भोजन की सेवा और मन्दिर में डिस्पेंसरी कई सालों से बनाई हुई है। बजरंग गर्ग ने कहा कि शिवालय मन्दिर के साथ जनता की आस्था जुडी हुई है। यहां तक की पीजीएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की पांच संस्थाएं हमेशा पढ़ाई में मैरिट पर आती है और स्कूल में बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ धार्मिक संस्कार अध्यापकों द्वारा दिए जाते है। स्कूल की मैनेजमेंट व स्टाफ द्वारा रात-दिन स्कूल की तरक्की के लिए कार्य कर रहे है। स्कूल व मन्दिर में नए कमरों का निर्माण करवाया गया है और पांच स्कूल व मन्दिर का सौंदर्यकरण का कार्य तेजी से हो रहा है। बजरंग गर्ग ने कहा कि स्कूल के नए सेशन में लगभग 800 बच्चों को ओर एडमिशन दिया जाएगा। स्कूल को मॉडर्न तरीके से तैयार किया जा रहा है।