अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एचडीसीए ने महिला क्रिकेटरों को अचीवर्स आफ दा क्रिकेटर आवार्ड से किया सम्मानित : डा. रमन घई
तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 08 मार्च :
जिला क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर क्रिकेट में होशियारपुर का नाम रोशन करने वाली महिला खिलाड़ियों को अचीवर्स आफ दा क्रिकेटर आवार्ड से सम्मानित किया गया। इस मौके पर एचडीसीए द्वारा करवाए गए समारोह में मुख्यातिथि पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने युवा महिला खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि के लिए सम्मानित किया।
इस अवसर पर श्री खन्ना ने कहा कि जिस तरह जिला होशियारपुर से क्रिकेट के क्षेत्र में महिला क्रिकेटर बुलंदियों को छू रही हैं उसका सारा श्रेय जिला क्रिकेट एसोसिएशन होशियारपुर की बच्चियों की मेहनत को जाता है। खन्ना ने कहा कि जिस तरह होशियारपुर की यह युवा महिला खिलाड़ी पंजाब के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, उसके लिए आने वाले एक-दो साल में होशियारपुर को महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर का जिला बनने का सौभाग्य प्राप्त होगा। खन्ना ने महिला खिलाड़ियों के साथ उनके परिवारों को भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित करते हुए कहा कि बच्चों की उस उपलब्धि पर कोचों के साथ-साथ उनके अभिभावकों का भी बड़ा हाथ है।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एचडीसीए की ओर से होशियारपुर की सुरभी नारायण, अंजली सिमर, शिवानी, निरंकार, पूजा, सुहाना, आस्था शर्मा, वंशिका, ध्रुविका, गीतिका को क्रिकेट के क्षेत्र में पंजाब में होशियारपुर का नाम रोशन करने के लिए अविनाश राय खन्ना ने सम्मानित किया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर इन क्रिकेट खिलाड़ियों को तैयार करने व उन्हें क्रिकेट की बारीकिया सिखाने के लिए जिला महिला कोच दविंदर कौर कल्याण को भी विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एचडीसीए अध्यक्ष डा. दलजीत खेला ने सभी महिला खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई देते हुए आगे से और मेहनत करके होशियारपुर का नाम रोशन करने की बात कही। एचडीसीए द्वारा करवाए गए कार्यक्रम में पंजाब के पूर्व रणजी ट्राफी अरुण बेदी ने विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित होकर युवा महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को क्रिकेट में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर अतिथियों और महिला खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए एचडीसीए सचिव डा. रमन घई ने अंतरराष्ट्रीय दिवस की बधाई दी।
डा. घई ने कहा कि मातृ शक्ति के बिना समाज की कल्पना अधूरी है। उन्होंने कहा कि एचडीसीए का प्रयास है कि होशियारपुर महिला क्रिकेट में देश का नंबर वन जिला बने। जिसकी शुरुआत उक्त महिला खिलाड़ियों की सफलता से हो चुकी है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में महिलाओं का भविष्य बहुत उज्ज्वल है तथा आज महिलाएं क्रिकेट में मेहनत कर इसे अपने व्यवसयिक तौर पर अपना सकती हैं। इस अवसर पर सम्मानित होने वाली महिला खिलाड़ियों के ट्रेनर राष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप धामी, जिला कोच दलजीत सिंह, जूनियर कोच दलजीत धीमान ने भी महिला दिवस पर खिलाड़ियों को मुबारकबाद दी।
इस मौके पर एचडीसीए की तरफ से विवेक साहनी, डा. पंकज शिव, एडवोकेट अरविंद सूद, कुलवीर ठाकुर, ठाकुर जोगराज, मनोज ओहरी, आदर्श सेठी, जतिंदर सूद, सुभाष शर्मा, सोढी राम आदि गणमान्य शख्सियतों ने महिला दिवस पर सम्मानित होने वाली महिला खिलाड़ियों को बधाई दी।