मलोया में खाटू श्याम जी का तृतीय वार्षिक संकीर्तन करवाया गया
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 08 मार्च :
फाल्गुन महोत्सव पर चंडीगढ़ के श्री श्याम दीवाने मस्त मंडल, मलोया की ओर से आज तृतीय विशाल श्री श्याम संकीर्तन करवाया गया कार्यक्रम का आयोजन मलोया स्मॉल फ्लैट्स की मंडी ग्राउंड में किया, जिसका सीधा प्रसारण यूट्यूब और फेसबुक के माध्यम से किया गया। मंडल की ओर से पंडाल को सुंदर ढंग से सजाया गया और श्याम बाबा का भव्य दरबार व अलौकिक शृंगार आकर्षण का केंद्र रहा, दरबार में इत्र वर्षा, पुष्प वर्षा व फूलों की होली खेली गई।इस अवसर पर आगरा से आई सुप्रसिद्ध भजन गायिका ममता भारती, दिल्ली से ललित मस्ताना जी, और गाजियाबाद से देविंद्र चौधरी व सविता चौधरी जी ने एक से बढ़कर एक भक्ति से ओतप्रोत भजन पेश किए, कार्यक्रम में सभी भक्त खाटू श्याम बाबा के भजनों पर झूमे। बाबा श्याम की जोत सेवा श्री रविंदर गोयल द्वारा की गई।
इस मौके पर श्री श्याम दीवाने मस्त मंडल के संस्थापक श्री कांति गोयल के साथ सियाराम, माता प्रसाद यादव, अविनाश, नरेंद्र पाल, जगनाथ, अंकुर, विनोद देवराज, महेश, राहुल वर्मा, बजरंग बंसल, कृष्ण गर्ग, गौतम, संदीप, राजू, जय सिंह, सहित सभी सदस्यों व कार्यकर्ताओं ने पूर्ण सहयोग किया।