जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 07 मार्च :
उकलाना में बन रहे रेलवे पुल से सर्विस रोड समतल ना होने का कारण स्थानीय निवासियों ने लोक निर्माण विभाग के उपमंडल अभियंता को सर्विस लेन ठीक करने के लिए पत्र लिखा। वहीं स्थानीय निवासियों में कहा है कि रेलवे पुल निर्माण क्षेत्र में रास्ते की बजाय गड्ढे बने हुए हैं इन गढ़ों को से प्रतिदिन हादसे हो रहे हैं। स्थानीय निवासी सुरेंद्र कुमार आदि ने रास्ता दुरुस्त किए जाने को लेकर मांगती है ।स्थानीय सुरेंद्र नंबरदार, अनिल, राजबीर,सुशील, कुलदीप, तेलू आदि ने जिला प्रशासन से अपील की है कि इस समस्या का जल्द से जल्द से निवारण किया जाए।