एक आत्मविश्वासी महिला पूरे विश्व की ब्रांड एंबेसडर होती है: टाईकॉन में विशेषज्ञों ने सभी स्तरों पर महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की आवश्यकता पर दिया जोर
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 07 मार्च :
यह रेखांकित करते हुए कि एक सशक्त महिला अपने परिश्रम, समर्पण, सहानुभूति और प्रेरणा से अपने पूरे पारिस्थितिकी तंत्र को ऊपर उठाती है, प्रमुख महिला उद्यमियों ने शुक्रवार को यहां सभी स्तरों पर महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री और कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर डॉली अहलूवालिया,टीईडी एक्स स्पीकर और सीरियल एंटरप्रेन्योर अनूजा बशीर ,फ्लेक्सीक्लाउड; डॉ. रुचि सिंगला ,डायरेक्टर, रिसर्च और इन्नोवशन्स, सीजीसी लांडरा और अत्रेयी बरुआ ठेकेदाथ, फाउंडर एवं सीईओ, वेब डॉट कॉम इंडिया जैसी प्रमुख महिला विचारकों ने टाईकॉन 2025 के मंच पर महिला शक्ति को सलाम करते हुए अपनी बातें रखीं। यह आयोजन सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में किया गया। इस पैनल चर्चा का संचालन टैलेंटेजिया टेक्नोलॉजीज़ के को-फाउंडर आदवित उपाध्याय ने किया।
टाईकॉन चंडीगढ़ प्रमुख उद्यमियों और विचारकों की एक पहल है, जो नवोदित और महत्वाकांक्षी उद्यमियों को सलाह, नेटवर्किंग, शिक्षा, इनक्यूबेशन और फंडिंग के माध्यम से एक समृद्ध पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करने के लिए समर्पित है। इस वर्ष टाईकॉन चंडीगढ़ का 10वां संस्करण हयात रीजेंसी में आयोजित किया जा रहा है।
महिलाओं के नेतृत्व की बढ़ती जरूरत को दोहराते हुए, पैनल ने इस विचार पर सहमति जताई कि महिलाओं के नेतृत्व से दुनिया अधिक शांतिपूर्ण, समृद्ध और स्वस्थ बन सकती है। महिलाओं के नेतृत्व में परिवर्तन लाने की शक्ति उन्हें उभरती प्रतिभाओं को आकर्षित करने में सबसे प्रभावशाली बनाती है, क्योंकि वे अधिक संवेदनशील और प्रेरणादायक होती हैं।
इस अवसर पर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री और कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर डॉली अहलूवालिया ने कहा कि किसी नेता की सबसे बड़ी ताकत खुद के प्रति सच्चा रहना और असफलता से डरने की बजाय उसे सीखने के अवसर के रूप में देखना है। मैं हमेशा अपने व्यक्तित्व के अनुरूप, बिना रुके एक नदी की तरह प्रवाहित होने में विश्वास रखती हूं। यही संदेश मैं नवोदित उद्यमियों को देना चाहती हूं कि वे हमेशा अपनी क्षमताओं पर भरोसा रखें और सीखने के लिए खुले रहें।
अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में कई कठिन अनुभव आते हैं, जिनसे हमें सीखकर आगे बढ़ना होता है और उन गलतियों को पीछे छोड़ना होता है।
पैनल चर्चा को आगे बढ़ाते हुए टीईडी एक्स स्पीकर और सीरियल एंटरप्रेन्योर अनूजा बशीर ने कहा कि उनके बिजनेस सफर में सबसे बड़ी सीख यह रही कि सिर्फ विचार होना काफी नहीं है, जब तक कि उन्हें धरातल पर उतारने के लिए ठोस योजना और कड़ी मेहनत ना हो।
डायरेक्टर, रिसर्च और इन्नोवशन्स, सीजीसी लांडरा डॉ. रुचि सिंगला ने कार्यस्थलों पर समानता को बढ़ावा देने के लिए सुझाव देते हुए कहा कि हमें ऐसी कार्य संस्कृति विकसित करनी होगी जो परिश्रम और सफलता के प्रति जुनून को महत्व दे।
असम की पहली महिला उद्यमी और वेब डॉट कॉम (इंडिया) की संस्थापक एवं सीईओ अत्रेयी बरुआ ठेकेदाथ ने जोर देते हुए कहा कि डोमेन विशेषज्ञता और स्पष्ट दृष्टिकोण किसी भी सफल नेता के लिए सबसे महत्वपूर्ण तत्व होते हैं। उन्होंने महिलाओं को नेतृत्व की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक महिलाओं को बिजनेस लीडरशिप में आगे आना चाहिए, जिससे वे दूसरों के लिए भी प्रेरणा बन सकें।