Thursday, March 6

तेरा ही तेरा मिशन अस्पताल के फिजियोथेरेपी सेंटर खोले जाने की सालगिरह पर मुफ्त जांच शिविर में 172 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 05 मार्च :

तेरा ही तेरा मिशन अस्पताल द्वारा आज से ठीक एक वर्ष पूर्व सेक्टर 16 के मुख्य बाजार में फिजियोथेरेपी सेंटर खोले जाने के अवसर पर वार्षिक उत्सव मनाया गया। अस्पताल के मुख्य कर्ताधर्ता डॉ हरजीत सिंह सभरवाल की अनुपस्थिति में सेंटर के चिकित्सकों व स्टॉफ ने इस अवसर को सेलिब्रेट करते हुए मुफ्त जांच शिविर का आयोजन किया जिसमें लगभग 172 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई। डॉ सभरवाल ने अपने विदेश दौरे से जारी सन्देश में कहा कि गुरू साहिबान के नाम पर खोले गए इस सेंटर में गुरु नानक देव जी की आज्ञा का पालन करते हुए जरूरतमंद मरीजों के लिए यहां मुफ्त चिकित्सा उपलब्ध कराई जाती है जिसका अब तक असंख्य लोग लाभ उठा चुके हैं। इस अवसर पर डॉक्टर प्रभजोत अनेजा, फ़िज़ियोथेरेपिस्ट ने बताया कि चोट या विकलांगता से जूझ रहे लोगों को यहां इलाज़ करवा कर काफी लाभ पहुंचा है। चल फिर सकने से असमर्थ मरीजों के लिए  पीठ, गर्दन व घुटनों के दर्द से राहत दिलाने के लिए सेंटर मे आल हाई टेक एम्बुलेंस आधुनिक मशीनों के साथ उपलब्ध हैं।