Wednesday, March 5

एकेडमिक प्रेजेंटेशन, साइंटिफिक क्विज, पोस्टर मेकिंग,जस्ट ए मिनट, स्लोगन राइटिंग और साइंटिफिक रंगोली मेकिंग जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 04 मार्च :

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएट फिजिक्स विभाग के फिजिक्स क्लब बोसोन्स की ओर से एसडी साइंस क्लब के सहयोग से मंगलवार को साइंस डे मनाया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न साइंटिफिक गतिविधियों जैसे एकेडमिक प्रेजेंटेशन, साइंटिफिक क्विज, पोस्टर मेकिंग,जस्ट ए मिनट, स्लोगन राइटिंग और साइंटिफिक रंगोली मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न संस्थानों के 120 से अधिक यूजी और पीजी छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने विजेताओं को बधाई दी और विद्यार्थियों से ऐसे आयोजनों के माध्यम से अपनी वैज्ञानिक क्षमता और उत्साह को बढ़ाने का आग्रह किया
सभी गतिविधियां वर्तमान वैश्विक वैज्ञानिक खोज जैसे सतत विकास, हरित ऊर्जा में भारत की भूमिका और विकसित भारत के लिए उभरती प्रौद्योगिकियों के अनुसार थीं। इस कार्यक्रम ने छात्रों के बीच विज्ञान के प्रति जिज्ञासा जगाई तथा उन्हें स्थिरता और विकास के वैश्विक मुद्दों के प्रति संवेदनशील बनाया। साइंटिफिक रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार डीएवी कॉलेज, सेक्टर 10 के शिवम, एससीईआरटी, सेक्टर 32, चंडीगढ़ की युक्ता सोबती और शिवानी सिंह ने जीता। इस श्रेणी में दूसरा पुरस्कार एमसीएम डीएवी कॉलेज की नेहा और ईशा ने जीता, जबकि तीसरा पुरस्कार जीजीडीएसडी कॉलेज, चंडीगढ़ की वंशिका, विनेश और हर्षवर्धन ने जीता। एकेडमिक प्रेजेंटेशन में प्रथम पुरस्कार कृतिका शर्मा ने जीता, दूसरा पुरस्कार जीजीडीएसडी कॉलेज की नवरीत कौर ने जीता, जबकि तीसरा पुरस्कार एमसीएम डीएवी कॉलेज की रोपनदीप कौर पॉल ने जीता।
साइंटिफिक पोस्टर कैटेगरी में प्रथम और द्वितीय पुरस्कार जीजीडीएसडी कॉलेज की हर्षिता भारद्वाज और राधिका गुप्ता ने जीता। तीसरा पुरस्कार पीजी गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 11 के कनव और जीजीडीएसडी कॉलेज, चंडीगढ़ की प्रेरणा शर्मा ने जीता। साइंटिपिक क्विज प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार आदित्य, अर्पित और अर्चित की टीम ने जीता, दूसरा पुरस्कार नितांश, खुशी और अरमान ने जीता तथा तीसरा पुरस्कार प्रत्यक्ष, अभय और ऋषिता ने जीता। सभी जीजीडीएसडी कॉलेज चंडीगढ़ के छात्र हैं। जस्ट ए मिनट के स्पीच कैटैगरी में प्रथम पुरस्कार पीजी गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 11 के कनव ने जीता, दूसरा पुरस्कार एससीईआरटी, सेक्टर 32 की शिवानी सिंह ने जीता और तीसरा पुरस्कार जीजीडीएसडी कॉलेज, चंडीगढ़ की ऋषिता बंसल ने जीता। विभागाध्यक्ष डॉ. नीलू महाजन ने औपचारिक धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया तथा विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की।