Tuesday, March 4

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 04 मार्च :

गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज के हिंदी विभाग व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विश्व कविता दिवस वसंत उत्सव के उपलक्ष में  काव्य पाठ प्रतियोगिता ,साहित्यिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ,एवं अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया ।इस व्याख्यान का उद्देश्य छात्राओं में छिपी प्रतिभाओं का विकास करना तथा उनको साहित्यिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करना था ।जिससे उनमें आत्मविश्वास उत्पन्न हो सके। डॉ अनीश कुमार सहायक प्रोफेसर (जी एम एन कॉलेज अंबाला) ने अपने व्याख्यान के माध्यम से हिंदी साहित्य के विभिन्न कालों की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए विश्व कविता दिवस के बारे में विशेष जानकारी दी तथा छात्राओं का ज्ञान वर्धन किया इसके साथ ही छात्राओं ने अपनी वसंत उत्सव पर आधारित कविताओं के माध्यम से सभी दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर कॉलेज की निर्देशिका डॉक्टर वरिंदर गांधी व प्राचार्य डॉ नरेंद्र कौर ने इस कार्यक्रम की सराहना की और छात्राओं का मनोबल बढ़ाया। साहित्यिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भी छात्राओं ने अपने ज्ञान का अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें प्रथम स्थान पर एमए चतुर्थ वर्ष की छात्रा सोनिया सीखा विशाखा और सोनिया रही तथा दूसरे स्थान पर एमए दूसरे वर्ष की छात्रा निरंजन, आंचल और संगीता रही तथा तीसरे स्थान पर बीए बीएड तीसरे वर्ष की छात्राएं शुभांगी मुस्कान और साक्षी ने प्राप्त किया। कविता पाठ करने वाली सभी छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए ।इस अवसर पर हिंदी विभाग से डॉक्टर प्रवीण  डॉ गीतू, डॉ शक्ति,डॉ अंजू, डॉ लक्ष्मी, डॉ अमनदीप कौर व दीपमाला तथा शिक्षा विभाग अध्यक्षडॉ नीलम और डॉ गुरमीत उपस्थिति रही