Sunday, March 2

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 01 मार्च :

प्राईवेट स्कूल संघ हरियाणा ने दसवीं गणित विषय का पेपर बोर्ड लेवल से आउट आने पर शिक्षा बोर्ड व सरकार से तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेकर बच्चों को राहत देने की मांग की है।

संघ के प्रदेश  सीनियर वाईस प्रेसिडेंट संजय धतरवाल ने जारी बयान में बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 28 फरवरी को कक्षा दसवीं की गणित विषय की परीक्षा ली गई जिसको लेकर परीक्षा केंद्रों पर बहुत से विद्यार्थी रोते , चीखते व चिल्लाते हुए बाहर निकले क्योंकि ये गणित विषय का पेपर बोर्ड लेवल का न होकर कंपीटिशन लेवल से भी ज्यादा कठिन व पिछले वर्षों के पेपरो से सौ प्रतिशत अलग था जिस कारण विद्यार्थी व अध्यापक शिक्षा बोर्ड की खामियों को लेकर काफी नाराज दिखाई दिए। विद्यार्थियों व अध्यापकों ने बताया कि सितंबर  की परीक्षा में जो पैटर्न अप्लाई किया गया था और जनवरी 2024 में जो प्री बोर्ड परीक्षा करवाई गई थी उससे ये गणित का पेपर कही भी मेल नहीं खा रहा था। जिन विद्यार्थियों ने पुस्तक को 2 से 3 बार रिवाइज करके मैरिट सूची में शामिल होने के लिए मेहनत की थी वो अब सदमे में है। विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए प्राईवेट स्कूल संघ हरियाणा ने शिक्षा बोर्ड, एन. सी. ई. आर. टी. व हरियाणा सरकार से मांग की है कि गणित विषय के पेपर में जो भी खामियां रही हो उन्हें तुरंत प्रभाव से दूर किया जाए और बच्चों को ग्रेस मार्क्स जैसी राहत प्रदान की जाए ताकि विद्यार्थी आने वाले विषयों की परीक्षा बिना तनाव के दे सकें।