- सांसद मनीष तिवारी ने छात्रों को किया सम्मानित, अकादमिक रूप से खुद को निरंतर अपडेटेड रखने के महत्व पर दिया बल
- कॉलेज के 8 शिक्षकों को भी पीएचडी पूरी करने पर समारोह में मिला सम्मान
- कॉलेज के 80 छात्रों को रोल ऑफ ऑनर और 108 छात्रों को कॉलेज कलर से किया गया सम्मानित
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 01 मार्च :
सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज में शनिवार को हुए वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में पढ़ाई, खेलकूद और अन्य गतिविधियों में अव्वल रहने वाले 1030 स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। समारोह में चंडीगढ़ के सांसद व कॉलेज के पूर्व छात्र एडवोकेट मनीष तिवारी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। समारोह में सीए पवन दीवान और भारत रतन अग्रवाल सम्मानित अतिथि के तौर पर मौजूद थे। मुख्य अतिथि मनीष तिवारी ने जीजीडीएसडी कॉलेज सोसाइटी के सदस्यों और प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा व सम्मानित अतिथियों के साथ 80 छात्रों को रोल ऑफ ऑनर से सम्मानित किया जबकि 108 छात्रों को कॉलेज कलर से सम्मानित किया गया। इसके अलावा 503 छात्रों को सर्टिफिकेट ऑफ डिस्टिंक्शन से सम्मानित किया गया और 339 को सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट प्रदान किए गए। वहीं, 2024-25 में पीएचडी पूरी करने पर कॉलेज के 8 शिक्षकों को भी समारोह में सम्मानित कया गया। जबकि दो एएनओ को एनसीसी प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए सम्मानित किया गया।
जीजीडीएसडी कॉलेज सोसाइटी की चेयरपर्सन वैशाली शर्मा ने मनीष तिवारी जैसे प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों को ऐसी उल्लेखनीय ऊंचाइयों पर पहुंचते देखकर गर्व महसूस किया। उन्होंने छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और उनके गौरवान्वित माता-पिता को शुभकामनाएं दीं। मुख्य अतिथि मनीष तिवारी ने उपलब्धि प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को एक नई राह पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया तथा उन्हें याद दिलाया कि आगे की दुनिया कहीं अधिक जटिल होगी। उन्होंने सतर्क रहने, अपनी आंखें और कान खुले रखने तथा अकादमिक रूप से खुद को निरंतर अपडेटेड रखने के महत्व पर बल दिया। उन्होंने उत्कृष्टता की अनिवार्यता पर बल देते हुए कहा कि “मानव सभ्यता का भविष्य दो दुनियाओं – फिजिकल एवं वर्चुअल – के संगम पर आधारित होगा।” उन्होंने विद्यार्थियों को सतर्कता से निर्णय लेने का परामर्श देते हुए कहा कि “आपके द्वारा लिए गए निर्णयों के दीर्घकालिक प्रभाव होते हैं।” उन्होंने विद्यार्थियों से विवेकपूर्ण निर्णय लेने का आग्रह किया तथा आगाह किया कि “आपके द्वारा लिए गए निर्णय के अपने निहितार्थ होते हैं।” पुरस्कार विजेताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने सलाह दी, “पढ़ते रहो, अध्ययन करते रहो, अद्यतन रहो, और मानव सभ्यता की प्रगति को स्वयं को नष्ट मत करने दो। ” उन्होंने एमपीलैड फंड से कॉलेज को 10 लाख रुपये का योगदान देने की घोषणा की।
कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ते हुए कॉलेज की विभिन्न उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्रालय द्वारा एनआईआरएफ (नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क) में 70वां स्थान शामिल है, जो इसे भारत के शीर्ष 0.002% कॉलेजों में शामिल करता है। कॉलेज को नैक द्वारा चौथे चक्र में ए+ मान्यता के साथ अपनी शैक्षणिक प्रतिष्ठा के लिए मान्यता दी गई है। कॉलेज ने लगातार चौथे वर्ष ‘शादी लाल ओवरऑल मेमोरियल ट्रॉफी फॉर मेन’ प्राप्त कर पंजाब यूनिवर्सिटी से संबद्ध 200 से अधिक कॉलेजों के बीच ‘बेस्ट कॉलेज इन स्पोर्ट्स’ का प्रतिष्ठित खिताब अर्जित किया। खेल क्षेत्र में, कॉलेज के खिलाड़ी ने एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया।
उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियों में भी कॉलेज ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसमें पंजाब यूनिवर्सिटी यूथ एवं हेरीटेज फेस्टिवल (चंडीगढ़, जोन ए) में ओवरऑल उपविजेता तथा इंटर-जोनल युवा महोत्सव में द्वितीय उपविजेता स्थान प्राप्त किया। डॉ. शर्मा ने यह भी उल्लेख किया कि जीजीडीएसडी कॉलेज, पंजाब यूनिवर्सिटी के अंतर्गत एकमात्र ऐसा कॉलेज है जिसे ‘प्रधानमंत्री उच्च शिक्षा सुधार अभियान’ (पीएम-ऊषा) योजना के तहत अनुदान प्राप्त हुआ। जीजीडीएसडी कॉलेज की इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल ने लगातार तीसरे साल शिक्षा मंत्रालय से 4-स्टार रेटिंग हासिल की। प्लेसमेंट सेल ने 500 कैंपस भर्तियों की सुविधा प्रदान की है। जीजीडीएसडी कॉलेज सोसायटी के महासचिव डॉ. अनिरुद्ध जोशी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए मनीष तिवारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह एक सशक्त व्यक्ति हैं, जिनकी अथक मेहनत और लगन ने उन्हें बाधाओं को पार करने और अभूतपूर्व राजनीतिक ऊंचाइयों को प्राप्त करने में सक्षम बनाया। मनीष तिवारी को पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के यंग कम्युनिकेटर्स क्लब द्वारा ‘एलुमनी सीरीज’ के अंतर्गत ‘प्रेरणादायक पीढ़ियाँ: परिसर से संसद तक’ विषय पर रिकॉर्ड किया गया।