Saturday, March 1

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 28 फ़रवरी :

सिरसा चंडीगढ़ रोड पर निर्माणाधीन  रेलवे पुल से सीवरेज लाइन डैमेज होने के बाद नई सीवरेज लाइन डालने का कार्य जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू किया जा रहा था स्थानीय लोग द्वारा लाइन ज्यादा बड़ी डालने की मांग को लेकर काम रुकवा दिया गया जिसकी जांच के लिए कार्यकारी अभियंता शशिकांत मौके पर पहुंचे।

स्थानीय लोगों ने मांग कि की 10 इंची पाइप जो डाली जा रही है वह पाइप जनसंख्या के अनुरूप कम है और प्रतिदिन सीवरेज ओवरफ्लो होगा जिससे स्थानीय लोगों का जीना भी दुबार होगा। क्योंकि 10 इंची पाइप वर्षों पहले इसी लाइन में डाली थी वह भी छोटी रहने लगी थी। आज अनेक मोहल्ले इस लाइन से जुड़ गए हैं और जनसंख्या भी बढी है यह बात नगर पालिका के उपाध्यक्ष सतवंत सिंह तथा शिक्षक सुरेंद्र सेलवाल ने कार्यकारी अभियंता को बताई हालांकि इस मौके पर अनेक लोग भी मौजूद थे। वहीं उन्होंने कहा कि आज काम से कम 18 इंची की मांग कर रहे हैं जबकि विभाग द्वारा आगे जोड़ने वाली पाइप लाइन  14 इंची है कम से कम 14 इंची पाइप को यहां डाली जाए जिससे आने वाले समस्या में भी ऐसी समस्या ना हो और विभाग को संज्ञान लेने की जरूरत है ।वहीं उन्होंने कहा कि इस विषय को लेकर कनिष्ठ अभियंता का व्यवहार उचित नहीं था जिस कारण से उच्च अधिकारियों को अवगत करवाना पड़ा क्योंकि सीवरेज डैमेज होने के बाद बंद है लेकिन कनिष्ठ अभियंता को खाने के बाद भी वह सफाई नहीं करवा रहे थी और मनमानी ढंग से लोगों को परेशान कर रहे हैं।

 डॉ सुरेन्द्र सेलवाल ने उकलाना तहसील कार्यालय के सामने इंद्रप्रस्थ कॉलोनी की मुख्य गली में नई सीवरेज लाइन डालने व अन्य सीवरेज लाइन के मेन हॉल कैप मुरम्मत करके ऊंचा उठाने बारे की लिखित  रूप में माँग रखते हुए कहा  कि 

तहसील कार्यालय उकलाना मंडी के सामने वाली इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में अपने खर्च से  सीवर लाइन डाली हुई थी जोकि अब पूरी तरह से खराब हो गई है लगातार बदबूदार पानी सीवरेज से सड़क पर बहता रहता है। विभाग  नई लाइन डाले तभी समस्या का समाधान होगा

       इस अवसर से बलजीत नंबरदार, लखवीर सिंह, गुरदीप सिंह, परवीन शर्मा, सुलतान, कल्लू, मनीष खुराना, लाल सिंह, कपूर सिंह आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

जब इस विषय पर जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता शशिकांत से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्होंने विभाग के उपमंडल अभियंता तथा कनिष्ठ अभियंता को डिस्चार्ज रिपोर्ट के लिए कहा है कि कितना डिस्चार्ज निकल रहा है उसके अनुरूप ही पाइप डाला जाएगा अगर ज्यादा बड़े पाइप लगाने की जरूरत पड़ी तो उच्च अधिकारियों से अपरूवल मांगी जाएगी अन्यथा 2 दिन बाद काम शुरू कर दिया जाएगा। वहीं उन्होंने अन्य कॉलोनीयों के बारे में कहा कि जो काम आवश्यक है उनका काम करवाने की हिदायत दे दी गई है।