सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 28 फ़रवरी :
डीएवी गर्ल्स कॉलेज के इंस्टीट्यूशलन इनोवेशन काउंसिल व विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नेशनल साइंस डे के उपलक्ष्य में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें बायोसाइंसिज विभाग, मनोविज्ञान विज्ञाग, गणित विभाग की ओर से मॉडलों को प्रदर्शित किया गया। कॉलेज प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम बायोसाइंसिज विभाग अध्यक्ष सुनीता कौशिक, मनोविज्ञान विभाग अध्यक्ष शालिनी छाबडा व गणित विभाग अध्यक्ष कनिका गोयल की देखरेख में हुआ। इस दौरान विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
डॉ मीनू जैने कहा कि छात्राओं ने मॉडल प्रदर्शित कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया है। डॉ सुनीता कौशिक ने बताया कि भौतिकी विभाग की ओर से पवनचक्की का मॉडल प्रदर्शित किया गया। बीएससी नॉन मेडिकल द्वितीय वर्ष की छात्रा तान्य व सिमरनजीत कौर ने पवनचक्की के मॉडल के जरिए बिजली उत्पादित करने के बाद स्मार्टसिटी में इस्तेमाल की प्रणाली दिखाई गई। बीएससी नॉन मेडिकल अंतिम वर्ष की छात्रा शिल्वी व लवली ने वेस्ट मैनेजमेंट पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने प्लास्टिक वेस्ट को रि-साइकिल करने व बिटोमिन के साथ प्लास्टिक को मिश्रित कर सडकों के निर्माण व दोबारा से प्लास्टिक का सामान बनाने की प्रक्रिया दिखाईं। बायोसाइंस विभाग की अंतिम वर्ष की छात्रा वाणी व गीतांजलि ने काई के जरिए बायोफ्यूल बनाने व ऑक्सीजन की प्रोडक्शन करने का मॉडल प्रदर्शित किया। साथ ही उन्होंने काई के जरिए कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाने की विधि भी दर्शायी। बीए मनोविज्ञान ऑनर्स द्वितीय वर्ष की छात्रा खुशी व रूखशा सरकार ने किशोरावस्था में नशे की लत पर मॉडल प्रदर्शित किया। मॉडल के जरिए नशे के कारण, लक्षण व उपचार के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विवेक नरूला, डॉ मनमीत कौर, सारिका, डॉ तन्वी तनेजा, पूनम रानी व हर्ष शर्मा ने सहयोग दिया।
इस प्रकार रहा परिणामः
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बायोसाइंस बीएससी प्रथम वर्ष की अरीन व महक ने पहला, अंतिम वर्ष की खुशबू जांगडा, एमएससी मैथ द्वितीय वर्ष की ईशा, बीएससी बायोटेक द्वितीय वर्ष की प्रेरणा को संयुक्त रूप से दूसरा पुरस्कार प्रदान किया गया। बीएससी लाइफ साइंस प्रथम वर्ष की नैंसी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। बीएससी मैथ ऑनर्स प्रथम वर्ष की रोहिणी, तनिशा, बीएससी लाइफ साइंस द्वितीय वर्ष की गीतिका, एमएससी मैथ द्वितीय वर्ष की राघवी व प्राची को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। बी कॉम द्वितीय वर्ष की दिव्या को स्पेशल पुरस्कार से नवाजा गया। पीपीटी में प्रेरणा व अंशिका ने पहला, सुहानी ने दूसरा तथा ज्हानवी व राधिका ने तीसरा स्थान अर्जित किया। तन्वी व अरूणीमा को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। मेंटल एबिलिटी टेस्ट में कीर्ति ने पहला, खुशी व पलक ने दूसरा तथा खुशी, गुरलीन कौर, समिष्टि व नैंसी ने तीसरा स्थान अर्जित किया।