Saturday, March 1

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 28 फ़रवरी :

लाला लाजपत राय पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास) में कुलपति डॉ. राजा शेखर वुंडरू (आई.ए.एस.) के दिशा-निर्देशन में तीन दिवसीय ऑल इंडिया वाइस-चांसलर विश्वविद्यालय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। उदघाटन समारोह में लुवास कुलसचिव डॉ. एस. एस. ढाका बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डॉ. एस. एस. ढाका ने टूर्नामेंट में भाग लेने पर सभी टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी व आगामी मैच की शुभकामानाएं देते हुए खिलाड़ियों को खेल को खेल भावना से खेलने व अनुसाशन में खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि खेल मात्र शारीरिक गतिविधि नहीं है। यह कर्मचारियों को जीवन में हार से न डरने का संदेश देता है। इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन होने से गैर शिक्षक कर्मचारी को अपने प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है।

        लुवास के छात्र कल्याण निदेशक डॉ. सज्जन सिहाग ने मुख्य अतिथि व अन्य विशिष्ट अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता लुवास परिसर में 27 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित की जा रही है। देश भर के 13 विश्वविद्यालयों की टीमें इस टूर्नामेंट में भाग ले रही है। इस दौरान लुवास नॉन टीचिंग महिला कर्मचारियों के लिए 100 मीटर दौड़ का आयोजन भी किया गया जिसमें लुवास नॉन टीचिंग महिला कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। रेस में लुवास की लेखा नियंत्रक ऑफिस से सहायक नवीन कुमारी प्रथम स्थान पर रही। इसके बाद मेजबान टीम लुवास के कप्तान सुखबीर मलिक ने सभी उपस्थित टीमों को खेल की शपथ दिलाई।

लुवास के नॉन टीचिंग प्रधान दयानन्द सोनी ने समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि डॉ. एस. एस.ढाका, विशिष्ट अतिथि छात्र कल्याण निदेशक एच.ए.यू  डॉ. एम.एल. खीचड़ व लुवास के छात्र कल्याण निदेशक डॉ. सज्जन सिहाग, अनुसंधान निदेशक डॉ. नरेश जिंदल, पशुचिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. गुलशन नारंग, विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. वी.एस. पंवार, आई.पी.वी.एस. निदेशक डॉ. पवन कुमार, स्नातकोत्तर अधिष्ठाता डॉ. मनोज रोज, मानव संसाधन एवं प्रबंधन निदेशक डॉ. राजेश खुराना का स्वागत किया और बताया कि लुवास विश्वविद्यालय में पहली बार नॉन टीचिंग कर्मचारियों के लिए इतना बड़ा टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है, जिसके लिए लुवास कुलपति ओर लुवास प्रशासन का आभार प्रकट करते हैं। इस दौरान किसी भी टीम खिलाड़ी को किसी भी प्रकार की परेशानी नही आने दी जाएगी। सभी खिलाड़ी अपने खेल को खेल की भावना से खेलें।

शुभारंभ अवसर पर सह-छात्र कल्याण निदेशक डॉ. डी.एस. बिढान, डिप्टी रजिस्ट्रार विकास खरब, वरिष्ठ वैज्ञानिक, खेल प्रभारी, विभागाध्यक्ष और गैर-शैक्षणिक कर्मचारी मौजूद रहे। आज आयोजित उदघाटन मैच में मेजबान टीम (लुवास ग्रीन) व सोनीपत विश्वविद्यालय की टीम में पहला मैच खेला गया जिसमें लुवास की ग्रीन टीम ने 25-05, 25-11 से मैच अपने नाम कर लिया। वहीं इस समय दूसरे ग्राउंड पर आयोजित पहले मैच में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय बनाम गुजरात के बीच में खेला गया जिसमें हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने पहला मैच 25-03, 25-