Saturday, March 1

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 28 फ़रवरी :

वीरवार शाम पंजाबी एक्शन ड्रामा ‘बदनाम’ का ग्रैंड प्रीमियर एलांते मॉल में फिल्म की स्टार कास्ट की मौजूदगी में हुआ।

जै रंधावा, जैस्मिन भसीन और मुकेश ऋषि स्टारर यह फिल्म एक्शन, रोमांस और सामाजिक मुद्दों का दमदार मिश्रण पेश करती है। जै रंधावा अपने दमदार किरदार बादशाह में शानदार अभिनय कर रहे हैं, उनके संवाद “निक्का जा बंदा, दो टके दी औकात ते नाम ऐ बादशाह” दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ते हैं।

उनकी हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस फिल्म में रोमांच बढ़ाते हैं। जैस्मिन भसीन की एंट्री भी प्रभावशाली है, जहां वह पंजाब में नशे के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व करती नजर आती हैं। इसके बाद, उनका रोमांटिक ट्रैक भी दर्शकों को पसंद आएगा।

फिल्म में काला गोली जैसे दमदार विलेन के साथ कई खतरनाक प्रतिद्वंद्वी किरदार भी शामिल हैं, जो फिल्म की रोचकता को और बढ़ाते हैं। नशे, भ्रष्टाचार और अपराध जैसे गंभीर विषयों पर आधारित यह फिल्म बॉलीवुड-स्टाइल थ्रिलर का एहसास कराती है, जिसमें कई जाने-माने चेहरे भी नजर आएंगे।

जैस्मिन भसीन, जो अपनी क्यूट अंदाज़ और शानदार अदाकारी के लिए मशहूर हैं, फिल्म के प्रचार में सक्रिय रूप से शामिल रहीं और उन्होंने मीडिया से अपनी भूमिका को लेकर खास बातचीत भी की।

‘बदनाम’ 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है।