डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 27 फ़रवरी :
संस्था पुतुल नाचर अशोर (पीएनए) ने निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए एक स्व-वित्तपोषित सामुदायिक कार्यक्रम शुरू किया हुआ है जो सप्ताह में एक बार आयोजित किया जाता है। इसकी शुरुआत साल 2022 में हुई थी।
पीएनए की इस महत्वपूर्ण पहल में निःस्वार्थ रूप से योगदान देने वाले प्रशिक्षकों एवं स्वयंसेवकों में बलजिंदर, सोमेश गुप्ता, ओंकार और सुभाशीष नेगी का विशेष योगदान है। इस बार ओपन आईज़ फाउंडेशन की मोबाइल लाइब्रेरी ने इस कार्यक्रम में भाग लिया, जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में पढ़ने की आदत विकसित करना है।
सोमेश गुप्ता ने बताया कि इस पहल के तहत जरूरतमंद बच्चों को पठन-पाठन, संगीत, दृश्य कला, योग और व्यावहारिक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिलता है। इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में ध्यान केंद्रित करने की क्षमता, टीम वर्क, रचनात्मकता, और अंतर तथा अंतर-व्यक्तिगत कौशल विकसित किए जाते हैं।