Friday, February 28

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 27 फ़रवरी :

श्री हरि सिमरन सेवा समिति, सेक्टर 46 एवं देवभूमि राधा कृष्णा कीर्तन मंडली, चण्डीगढ़ के बैनर तले महाशिवरात्रि पर सेक्टर 45  स्थित प्राचीन श्री ज्वाला माता मंदिर में शिव तांडव योग का आयोजन किया। सेवा समिति की महासचिव श्रीमती पूनम कोठारी ने बताया कि युवा योग गुरु आस्था शर्मा ने विभिन्न योग मुद्राओं व आसनों के जरिये शिव तांडव प्रस्तुत किया।  इस प्रस्तुति ने सबको बाँध कर रख लिया व हर कोई इससे काफी प्रभावित हुआ। 

इस अवसर पर विशेष अतिथि किन्नेर माता महंत कमली व भूपेंद्र शर्मा, अध्यक्ष, उत्तराखंड प्रकोष्ठ सेल, भाजपा के साथ-साथ आयोजक संस्थाओं व मंदिर कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्य अध्यक्ष कांता देवी, उप प्रधान हरीश कोरंगा, सांस्कृतिक सचिव जीवन कोरंगा, लोकगायक आनंद कोरंगा, लोकगायिका हीरा कोरंगा, अतिथि श्री आनन्द प्रकाश शर्मा, प्रधान, श्री बद्रीकेदार रामलीला कमेटी, सैक्टर 46, दीपक परिहार, महासचिव कुमाऊं सभा, चंडीगढ़ मोहन, चंचल सिंह कपकोटी, कुंदन कोरंगा, अनामिका, धीरज, महेश चंद्र ध्यानी, मुर्गन, मोहन एवं देवभूमि राधा कृष्णा कृतन मंडली की ओर से हीरा कोरंगा भी उपस्थित रहे।