Friday, February 28
  • देश से खालिस्तान व आतंकवाद का खात्मा करना है तो हर घर से एक चंद्रशेखर आजाद चाहिए: वीरेश शांडिल्य 
  • वीरेश शांडिल्य ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिख कहा कि महात्मा गांधी के साथ साथ चंद्रशेखर आजाद जैसे तमाम शहीदों के चित्र भी छपे भारतीय करंसी पर 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अंबाला, 27 फ़रवरी :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने शहीद-ए-आजम चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी शहादत को सलाम किया और कहा कि ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी। इस मौके पर सुरेंद्र पाल केके, नवरत्न गर्ग, सुरेश शर्मा, रोबिन धीमान, संजीव सेठ सहित कई फ्रंट के नेता मौजूद थे। वीरेश शांडिल्य ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अगर देश से आतंकवाद और खालिस्तान का खात्मा करना है तो देश के हर घर से एक चंद्रशेखर आजाद निकलना चाहिए और आज देश की माताओं को अपनी कोख से चंद्रशेखर आजाद जैसे शहीदों को जन्म देना होगा तब जाकर देश से आतंकवाद, खालिस्तान का खात्मा होगा। 

वहीं वीरेश शांडिल्य ने चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर संकल्प लिया कि देश से आतंकवाद व खालिस्तान के खात्में के लिए खून के अंतिम कतरे तक लड़ते रहेंगे और मोदी व अमित शाह की बाजू बनकर देश में आतंकवाद का खात्मा कर राम राज बनाने में भूमिका अदा करेंगे। वहीं वीरेश शांडिल्य ने आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि राष्ट्रपति महात्मा गांधी के चित्र तो भारतीय करंसी पर आजादी के बाद छपी ही रहे हैं लेकिन अब समय आ गया है कि देश के युवाओं को जगाने के लिए चंद्रशेखर आजाद जैसे तमाम शहीदों के चित्र भारतीय करंसी पर छपे। इससे देश के युवाओं में राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए क्रांति पैदा होगी क्योंकि इन शहीदों की बदौलत ही आज हिंन्दुस्तान है।