Friday, February 28

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 27 फ़रवरी :

 महाशिवरात्रि के पर्व पर भगवान परशुराम जन सेवा समिति द्वारा ब्रह्म संस्कृत पाठशाला में समिति के मुख्य संरक्षक एच.के. शर्मा की अध्यक्षता में शिव परिवार की स्थापना की गई। इससे पूर्व हवन व भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य यजमान के रुप में समाजसेवी कृष्ण चंद्र शर्मा की धर्मपत्नी ने पूजा-अर्चना करवाई। समिति के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने हवन में आहुति डालकर अपना श्रमदान किया। समिति के संस्थापक योगेंद्र शर्मा ने आये हुए सभी लोगों को महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए आभार प्रकट किया। इस मौके पर परशुराम इंटरनेशनल संगठन के ग्रामीण प्रधान राजेंद्र कौशिक, जिला प्रधान सतपाल शर्मा, भाजपा नेता वी.एल.शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि पंकज दीवान, सुशील शर्मा, पूर्व प्रधान एस.के.भारद्वाज आदि भी उपस्थित रहे।