Thursday, February 27
  • ब्राह्मण महापंचायत प्रमुख शांडिल्य ने निकाय चुनाव में दिया भाजपा को समर्थन, भाजपा अध्यक्ष बड़ौली व सांसद कार्तिकेय को सौंपा समर्थन पत्र 
  •  भाजपा प्रमुख बड़ौली ने मंच से वीरेश शांडिल्य को मामा जी कहकर किया संबोधित और जताया समर्थन देने पर आभार 
  •  सांसद कार्तिकेय शर्मा बोले: ब्राह्मण महापंचायत प्रमुख शांडिल्य के समर्थन से भाजपा को बल मिलेगा और जीत का मार्जन बढ़ेगा 

Demokratic Front, Panchkula – 26 February :

भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली एवं राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा जी को अम्बाला शहर में ब्राह्मण महापंचायत एवं विश्व हिन्दू तख्त की ओर से पूरे हरियाणा में निकाय चुनाव में भाजपा को समर्थन देने का संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने परशुराम भवन में एलान किया और उन्हें भगवान परशुराम की प्रतिमा एवं समर्थन पत्र दिया और उन्हें पगड़ी व दोशाला देकर सम्मानित भी किया । पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित विनोद शर्मा व सांसद कार्तिकेय शर्मा, ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज, निकाय मंत्री विपुल गोयल, खाद्य मंत्री राजेश नागर से गहरे परामर्श के बाद वीरेश शांडिल्य ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली को समर्थन पत्र सौंपा । इस अवसर पर अम्बाला शहर से भाजपा की मेयर प्रत्याशी शैलजा संदीप सचदेवा को भी शांडिल्य ने पगड़ी व दोशाला देकर सम्मानित किया और कहा कि शैलजा सचदेवा 50 हज़ार वोट के मार्जन से जीत रही हैं ।  

वीरेश शांडिल्य का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने मामा जी कहकर निकाय चुनाव में भाजपा को समर्थन देने पर धन्यवाद किया और आशीर्वाद देने के लिए आभार जताया । गौरतलब है कि मोहन लाल बड़ौली की माता शांडिल्य है इसलिए शांडिल्य उन्हें अपना भांजा मानते है और भर मंच से बड़ौली ने शांडिल्य को मामा जी कहकर संबोधित किया । वहीं राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने भी समर्थन के लिए शांडिल्य का आभार जताया और कहा कि उनके साथ आने से भाजपा को हरियाणा में बल मिलेगा । 

 वीरेश शांडिल्य ने कहा कि आज इस देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 140 करोड़ लोगों का सुरक्षा कवच हैं। उन्होंने आहवान किया कि 2 मार्च को ऐतिहासिक दिन है और मतदान को पर्व समझ कर मनाना है और सभी ने भाजपा के निशान कमल पर मोहर लगानी है। आज इस राष्ट्र के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अवतार का रूप बन चुके हैं, एक संकटमोचक का रूप बन चुके हैं। शांडिल्य ने कहा निश्चित तौर पर हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार बनायेंगे और प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को मजबूत करेंगे । शांडिल्य ने कहा ब्राह्मण समाज हमेशा समाज को दिशा व दशा देने का काम करता है इसलिए वह ब्राह्मण समाज सहित तमाम वर्गों से अपील करते है कि भाजपा के पक्ष में एकतरफा वोट कर सत्ता पक्ष को हरियाणा में मजबूती दी जाएं और मुख्यमंत्री नायब सैनी की जनकल्याण की सोच को आगे बढ़ाना चाहिए ।