Thursday, February 27

डेमोक्रेटिक फ्रंट, सोलन, 26 फ़रवरी :

श्री ग्यारह मुखी हनुमान धाम ‘मंदिर कठनी तलाब धाम , सोलन में 27 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक श्री हनुमंत बाल अखंड कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस कथा में प्रवचन परम पूज्य बाल ब्रह्मचारी संत श्री रघुवंशी जी करेंगे।

इस संबंध जानकारी देते हुए परम पूज्य बाल ब्रह्मचारी संत श्री रघुवंशी जी ने बताया की रोजाना दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक कथा का प्रवचन किया जाएगा और इसके बाद रोजाना भक्तजनों को भंडारे का प्रसाद दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सभी तरह की और असाध्य बीमारियों के लिए औषधि देने का समय सुबह 7 बजे से 11 बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि इस अखंड ज्ञान कथा को खुद श्री हनुमान जी ने  संत श्री परम पूज्य बाल ब्रह्मचारी संत श्री रघुवंशी जी से लिखवाया है आप सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर श्री हनुमंत बाल अखंड कथा को श्रवण कर अपने जीवन को कृतार्थ करें उन्होंने बताया कि यहां पर हर मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी का दरबार लगता है, जहां लोगों की हर समस्या का समाधान किया जाता है। उन्होंने बताया कि यहां पर श्री ग्यारह मुखी श्री हनुमान जी स्वयंभू रूप में प्रकट हुए है। 

उन्होंने कहा कि कथा में भाग लेने वाले सभी भक्तजन प्रसाद में श्रद्धा अनुसार एक मीठा पान लेकर आए, ताकि सभी की कामना पूर्ण हो सके। उन्होंने बताया कि इस मंदिर में हिमाचल प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों से भक्तजन श्री ग्यारह मुखी हनुमान जी से आशीर्वाद लेने पहुंचते है। उन्होंने समस्त क्षेत्र वासियों से श्री हनुमंत बाल अखंड कथा में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया है।