डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 24 फ़रवरी :
नयागाँव लंबे समय से मुसीबतों का घर बना हुआ है कभी पानी तो कभी बिजली की दिक्कत बनी रहती है, यही हाल वार्ड न० 14 व सिंघा देवी के लोगो का भी है यहाँ लोग मूल भूत सुविधाओं के लिए नगर कौंसिल के दफ्तरों के चक्कर मारते मरते थक गए है ना कभी अधिकारी मिलते है और ना ही कोई हल, घर के काम छोड़ के दफ्तर से छुट्टी लेकर लोग नगर कौंसिल पहुचते है और उसके बाद अधिकारी ना मिलने से लोगो मे भारी रोष है जिसके चलते लोगो ने जेई और ईओ साहब के खिलाफ नारेबाजी की अपना रोष प्रकट किया। समाज सेवी रवि बिष्ट व महिलाओं का कहना है अगर आगे भी यही हाल रहा तो टंकी चौक पर धरना दिया जाएगा और बढ़ चढ़ लोगो द्वारा संघर्ष का रास्ता अपनाया जाएगा।