सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 21 फ़रवरी :
गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज के शिक्षा विभाग में 4 वर्षीय कोर्स की छात्राओं ने 12 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स में भाग लिया । इस कोर्स का प्रारंभ 3 फरवरी को हुआ वा 18 फरवरी को समापन हुआ । इस कोर्स का उद्देश्य छात्राओं में छिपी प्रतिभा व उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना था अंग्रेजी भाषा के डर को बाहर निकलना था ।
इस कोर्स में छात्राओं को प्रतिदिन 6 घंटे प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।
महाविद्यालय की निर्देशिका डॉक्टर वरिंदर गांधी व प्राचार्य श्रीमती नरेंद्र कौर ने इस सर्टिफिकेट कोर्स की सराहना की और कहा कि हम भविष्य में भी इस तरह के कोर्स करवाते रहेंगे । इस से विद्यार्थियों का आत्म बल बढ़ेगा और उनके रोजगार क्षमता में वृद्धि होगी ।
इस कोर्स की सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनर श्रीमती हरिता मेहता जी रही है, जिन्होंने अंग्रेजी भाषा की शब्दावली ,व्याकरण, उच्चारण व संचार मौखिक अभिव्यक्ति कौशल , मॉक इंटरव्यू आदि पर विशेष बल दिया । इसके अलावा समय प्रबंधन की भी जानकारी दी गई इस कोर्स में 88 छात्राओं ने लाभ उठाया और अंत में प्रतिभाशाली छात्राओं को ट्राफीयां प्रदान की गई। इस कोर्स की संयोजिका डॉक्टर नीलम व सहसंयोजिका श्रीमती करमजीत कौर ने इस कार्य की सराहना की और नांदी फाउंडेशन की हरिता मेहता जी को विशेष धन्यवाद दिया ।