डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 21 फ़रवरी :
भजन सम्राट श्री लखबीर सिंह लक्खा मुम्बई वाले चण्डीगढ़ के बंसल परिवार द्वारा 22 फ़रवरी, दिन शनिवार को आयोजित किए जा रहे माँ भगवती के जगराते में महामाई का गुणगान करेंगे। माता मनसा देवी में हो रहे इस जागरण में लक्खा के अलावा भजन गायक कमल नायक भठिंडा वाले व मनिंदर चंचल यमुनानगर वाले भी भजन गायन करेंगे। आयोजक समाजसेवी कस्तूरी लाल बंसल ने बताया कि जगराते वाले दिन जोत माता मनसा देवी मंदिर में माँ के दरबार से ही लाई जाएगी व ज्योति प्रचंड सांय 6 बजे की जाएगी व अमृतमय अटूट भंडारा सांय 7 बजे से बरताया जाएगा। मंच संचालन अनिल अनुरागी करेंगे। उत्सव स्थल ग्रेन मार्किट भंडारा हॉल के सामने पार्किंग में रखा गया है।