पार्टी व जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास रहेंगे : प्रवीण पोपली
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 15 फ़रवरी :
हिसार नगर निगम में मेयर पद के भाजपा उम्मीदवार प्रवीण पोपली ने कहा है कि पार्टी ने उन पर जो भरोसा जताते हुए नगर की जनता के हित में कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार, प्रशासन व जनता के सहयोग से नगर के विकास व सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखते हुए हमारे शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने का प्रयास किया जाएगा।
प्रवीण पोपली सुशीला भवन में कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उन्हें मेयर प्रत्याशी बनाकर जो विश्वास जताया, उसे वे सदा कायम रखने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता जिस प्रत्याशी का विजयश्री का आशीर्वाद देती है, उसकी जनता के प्रति जिम्मेवारी व जवाबदेही और ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में हमारा प्रयास रहेगी कि पार्टी की नीति व रीति पर चलते हुए जनता की उम्मीद पर खरा उतरा जाए।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि इससे पहले सुशीला भवन में हवन यज्ञ के साथ पार्टी उम्मीदवार प्रवीण पोपली के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया। हवन में प्रवीण पोपली व उनकी धर्मपत्नी के अलावा परिवार के सदस्य, पार्टी के सैंकड़ों पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया।