Friday, February 14

जिला बार एसोसिएशन चुनाव : नामांकन के तीसरे व अंतिम दिन आये 6 उम्मीदवारों के नामांकन, कुल उम्मीदवार हुए 25

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 13 फ़रवरी :

जिला बार एसोसिएशन हिसार के सालाना चुनाव (वर्ष 2025-26) हेतु नामांकन का आज तीसरा व अंतिम दिन था, जहा चुनाव अधिकारी सुनील तिवारी व सहायक चुनाव अधिकारियों राजेश वर्मा, राम सिंह सोढ़ी, शीतल कुमार शिल्ला, विकास देहडू, अनुराग भारद्वाज, नवनीत चहल के सम्मुख बार लाइब्रेरी कार्यालय में कुल 6 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र आये। जिसमे प्रधान पद के लिए 3 उम्मीदवारों ब्रिजेश कुमार सिंधु,  सुंदर सिंह बैनीवाल, सुरेंद्र सिंह ढुल; उप प्रधान पद के लिए 1  उम्मीदवार विकास पूनिया; सचिव के पद के लिए 1 उम्मीदवार प्रसिद्ध सिंह नैन; सह सचिव के पद के लिए 1 उम्मीदवार प्रवेश कुमार बिरमान के नाम आये। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव अधिकारियों द्वारा सभी नामांकन पत्रों की जांच की गई। जांच में सभी नामांकन पत्रों को सही पाया गया। चुनाव अधिकारी सुनील तिवारी ने बताया कि आज नामांकन का तीसरा व अंतिम दिन था, विभिन्न पदों के लिए कुल 25 उम्मीदवारों जिनमे प्रधान पद के लिए 8, उपप्रधान पद के लिए 4, सचिव पद के लिए 6, सह सचिव पद के लिए 4, कोषाध्य्क्ष पद के लिए 3 उम्मीदवारों के नामांकन भरे गए है। दिनांक 14 फ़रवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक नामांकन वापिस लेने का समय है। मतदान दिनांक 28 फरवरी को सुबह 9 बजे से सायं 5 तक बार रूम में होगा।