Thursday, February 13

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 12 फ़रवरी :

युवा काँग्रेस नेता एवं प्रतिनिधि सदस्य जिला परिषद वार्ड नं 7 आकाश बतरा ने सभी जिला वासियों को गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाश उत्सव की लख लख बधाई दी। आकाश बतरा ने यमुनानगर के कई गाँव में संगत के बीच पहुंचकर हाजरी लगाई और आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने यमुनानगर के मालिमाजरा , बलाचौर , खारवन , फतेहगढ़, शहजादपुर ,कनालसी अन्य कई गाँव मे पहुँचकर सन्त शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज के 648 वें 

प्रकाश उत्सव की बधाई दी । 

आकाश बतरा ने मौके पर बोलते हुए कहा कि संत गुरु रविदास जी को प्रेम और करुणा की शिक्षाओं और समाज से जाति के भेदभाव को दूर करने के लिए जाना जाता है. हर साल माघ पूर्णिमा को रविदास जी की जयंती के रूप में मनाया जाता है। संत रविदास ईश्वर को पाने का केवल एक रास्ता जानते थे और वो है ‘भक्ति’. इसलिए उनका एक मुहावरा ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ वर्तमान में काफी प्रसिद्ध है. संत रविदास जी ने अपना सारा जीवन समाज सुधार कार्य, समाज कल्याण और समाज से जाति भेदभाव को दूर करने के कार्यों में समर्पित कर दिया। वह अपना काम ईमानदारी, परिश्रम और पूरे लगन से करते थे. साथ ही लोगों को धर्म के मार्ग पर चलने की शिक्षा भी दी।

बतरा ने सभी जिला वासियों को गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाश उत्सव की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर अशोक कुमार पूर्व जिला पार्षद , विकास ,शशी , संजीव कुमार ,गुरप्रीत  , रिंकू मालिमजरा ,दिलबाग , बलजीत , विकास कुमार  , दर्शन ,इन्द्र राज , कुलदीप , अमर सिंह ,पूर्ण चन्द , सतनाम सिंह सन्धु आदि मौजूद रहे।