Monday, February 24

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 12 फ़रवरी :

 अग्रोहा धाम में पूर्णिमा के पावन पर्व पर भव्य भजन समारोह, छप्पन भोग, भण्डारा व वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की आवश्यक मीटिंग अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई।

इस कार्यक्रम में भारी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। इस समारोह में अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने पूजा करने के उपरांत प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार को अपनी घोषणा के अनुसार अग्रोहा को रेलवे लाईन से जोड़ने व टीलें की खुदाई का काम तुरंत शुरु करना चाहिए जबकि सरकार द्वारा टीलें की खुदाई की शुरुआत 8 महीने पहले हुई थी मगर अभी तक अग्रोहा धाम टीलें की खुदाई का काम शुरु नही हुआ है। अग्रोहा टीलें खुदाई के चक्कर में अग्रोहा धाम में 30 करोड़ रुपए की लागत से दो म्यूज़ियम महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर बनवाएं गए है। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार ने केंद्रीय बजट में अग्रोहा को रेलवे लाईन से जोड़ने की घोषणा की है। जिसके लिए 410 करोड़ रुपए का बजट का प्रावधान रखा है। केंद्र सरकार ने इससे पहले 2004 व 2015 में भी अग्रोहा को रेलवे लाईन से जोड़ने की घोषणा की थी और 2022-23 के केंद्रीय वार्षिक बजट में भी हिसार- अग्रोहा- सिरसा 93 किलोमीटर रेलवे लाईन की मंजूरी दी थी मगर उस समय भी अग्रोहा को रेलवे लाईन से नहीं जोड़ा गया।

बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा महाराजा अग्रसेन जी की धर्मनगरी व राजधानी है। अग्रोहा धाम के साथ देश के नागरिकों की आस्था जुड़ी हुई है और हर रोज हजारों व्यक्ति परिवार सहित अग्रोहा धाम में दर्शन के लिए आते है। सरकार को अपनी घोषणा के अनुसार तुरंत अग्रोहा को रेलवे लाईन से जोड़ने का काम शुरू करना चाहिए। अग्रोहा को रेलवे लाईन से जोड़ने से देश व प्रदेश के कौने-कौने से आने वाले लाखों व्यक्तियों को इस का लाभ मिलेगा। बजरंग गर्ग ने केंद्र सरकार से अपील कि है कि धर्मनगरी अग्रोहा को पर्यटन स्थल बनाना चाहिए ताकि देश के कौने-कौने से आने वाले यात्रियों को महाराजा अग्रसेन जी की जीवनी की जानकारी मिल सकें।

बजरंग गर्ग ने समारोह में आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर रमेश बंसल दिल्ली, रामनिवास फतेहाबाद, अनंत अग्रवाल बरवाला, श्रीमती पूजा बंसल सिरसा, राकेश अग्रवाल जयपुर, सुनील गुप्ता उत्तर प्रदेश, अंकित अग्रवाल मध्य प्रदेश, आलोक सिंगल उत्तराखंड, मनप्रीत बंसल पंजाब, महेश अग्रवाल मथुरा, पवन गर्ग, निरंजन गोयल, सीताराम सिंगला,रवि सिंगला आदि प्रतिनिधियों अपने विचार रखें।