- दुःख निवारण श्री बाला जी धाम में श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ का तीसरा दिन, उमड़े श्रद्धालु
- देवभूमि हरिद्वार के महामंडलेश्वर 1008 स्वामी श्री कमलानंद गिरि जी महाराज के सानिध्य में हो रही श्रीमद्भागवत कथा
रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 11 फ़रवरी :
श्री धाम वृंदावन से मानस मर्मज्ञ भागवताचार्य परम श्रद्धेय साध्वी प्रज्ञा भारती जी ने श्रीमद्भागवत पर चर्चा करते हुए कहा कि माताओं को अपने केश बांधकर रखने चाहिए। खुले केश रखना अपशकुन माना गया है। इससे घर में दरिद्रा का वास होता है। इसलिए हमेशा अपने केशों को बांधकर रखें। साध्वी प्रज्ञा भारती जी ने यह विचार फाजिल्का स्थित दुःख निवारण श्री बाला जी धाम में श्री कल्याण कमल आश्रम हरिद्वार के अनंत श्री विभूषित 1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री कमलानंद गिरि जी महाराज के पावन सानिध्य में हो रहे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन व्यक्त किए। उन्होंने श्रद्धालुओं को भजन मधुरम, मधुरम, नयनम मधुरम… तथा श्री राम, जय राम, जय-जय राम… सुनाकर भाव-विभोर कर दिया। गौरतलब है कि यह श्रीमद्भागवत कथा लाला भगवान दास मोदी एवं श्रीमती भागवंती देवी-श्रीमती उषा मोदी की मधुर स्मृति में मोदी परिवार द्वारा करवाई जा रही है। 15 फरवरी तक होने वाली इस कथा में श्री धाम वृंदावन से मानस मर्मज्ञ भागवताचार्य परम श्रद्धेय साध्वी प्रज्ञा भारती जी द्वारा श्रद्धालुओं को नित्य प्रतिदिन शाम साढ़े तीन से साढ़े छह बजे तक श्रीमद्भागवत कथा रसपान करवाया जा रहा है।
16 व 17 फरवरी को होगा दो दिवसीय भव्य उत्सव
अध्यक्ष महावीर प्रसाद मोदी, उपाध्यक्ष सुरिंदर बजाज, महा सचिव नरेश जुनेजा, कोषाध्यक्ष अश्वनी बांसल ने बताया कि 16 फरवरी (रविवार) को शाम पांच बजे मंदिर प्रांगण से भव्य श्री बाला जी की प्रभातफेरी निकाली जाएगी, जिसमें श्रद्धालु भजन संकीर्तन करते हुए ढोल-नगारों के साथ नाचते झूमते जाएंगे। इस दिन शाम साढ़े तीन से साढ़े छह बजे तक श्री बाला जी धाम में श्री हनुमत कथा का भी आयोजन होगा। जिसमें महाराज जी द्वारा श्री वीर बजरंगी के जीवन की महिमा सुनाई जाएगी। 17 फरवरी (सोमवार) को सुबह नौ से बारह बजे तक श्री बाला जी महाराज का मूर्ति स्थापना दिवस होगा। इस दिन श्रद्धालुओं को बाला जी महाराज के भव्य दर्शन करवाए जाएंगे।
251 श्रद्धालु करेंगे सामूहिक रुप से श्री सुंदर कांड पाठ, श्री बाला जी महाराज के होंगे दिव्य दर्शन
251 श्रद्धालु सामूहिक रुप से श्री सुंदर कांड पाठ एवं श्री हनुमान चालीसा पाठ करेंगे। श्री सुंदर कांड महिला मंडल द्वारा यह श्री सुंदर कांड पाठ करवाए जाएंगे। जबकि श्री बाला जी पैदल याज्ञा संघ द्वारा भी बाला जी महाराज का गुणगान कर भक्तों को भाव-विभोर किया जाएगा। श्री राम कृपा फेरी संघ के सदस्यों द्वारा श्री बाला जी महाराज को छप्पन भोग, सवामणी भोग एवं फलों का भोग लगवाया जाएगा। उसके पश्चात साढ़े बारह बजे से अटूट भंडारा वितरित होगा। इस दिन मंदिर प्रांगण में शाम सात बजे भव्य दीपमाला भी की जाएगी। सचिव नरेश अरोड़ा, सह कोषाध्यक्ष राकेश धवन, उत्सव कमेटी अध्यक्ष अशोक चुचरा तथा भारत भूषण गर्ग ने समूह शहरवासियों एवं आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालुओं से 17 फरवरी तक चलने वाले इस भव्य उत्सव में बढ़-चढ़कर शामिल होने का आह्वान किया है।