Tuesday, February 11

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 10 फ़रवरी :

आज जिला बार एसोसिएशन हिसार के सालाना चुनाव (वर्ष 2025-26) हेतु चुनाव कमेटी की मीटिंग हुई जिसकी अध्यक्षता बार के चुनाव अधिकारी सुनील तिवारी द्वारा की गई, इस मौके पर बार के सह चुनाव अधिकारी अधिवक्ता राजेश वर्मा, राम सिंह सोढ़ी, शीतल कुमार शिल्ला, विकास देहडू, अनुराग भारद्वाज, नवनीत चहल मौजूद रहे। इस बारे में जानकारी देते हुए सुनील तिवारी ने बताया कि बार कौंसिल पंजाब एवं हरियाणा द्वारा कुछ ऑब्जेक्शन लिस्ट प्राप्त हुई थी जिनके कुछ अधिवक्ताओं ने नाम शामिल थी, इन अधिवक्ताओं से ऑब्जेक्शन से सम्बंधित उनके स्पष्टीकरण मांगे गए थे जिनकी नियमानुसार जांच करने के बाद 36 अधिवक्ताओं के नाम हिसार बार की वोटर लिस्ट से हटा दिए गए। इसके बाद योग्य अधिवक्ताओं की अंतिम मतदाता सूचि जारी कर दी गई, जिसमे कुल 2230 अधिवक्ता शेष रह गए है, जो जिला बार एसोसिएशन हिसार के चुनाव में अपना वोट डाल सकेंगे, नई लिस्ट सभी अधिवक्ताओं को भेज दी गई है और हिसार बार के सूचना पट पर चस्पा कर दी गई है। इसके बाद नामांकन प्रक्रिया दोपहर 11 बजे शुरू की गई, जिस बारे में चुनाव अधिकारी सुनील तिवारी ने बताया कि नामांकन के पहले दिन कुल 4 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र आये। जिसमे प्रधान पद के लिए 3 अमित सैनी, संदीप बूरा, ओम नारायण कौशिक व सचिव पद के लिए 1 नरेश कुमार हरितश के नाम आये है। दिनांक 11 व 13 फ़रवरी को सुबह 11 बजे से सायं 3 बजे तक नामांकन पत्र भरने के दिन शेष है, इसके बाद सभी नामांकन पत्रों की चुनाव कार्यालय में जांच होगी व दिनांक 14 को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक नामांकन वापिस लेने का समय दिया गया है।