Tuesday, February 11

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 10 फ़रवरी :

सीएमओ डॉक्टर मुक्ता कुमार की अध्यक्षता में विश्वास फाउंडेशन द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से 50 टीबी से ग्रस्त मरीजों के लिए प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट दी गई।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि यह पोषक डाइट की पैकड 11 किटें पीएचसी ओल्ड पंचकूला में मैडिकल इंचार्ज डॉक्टर लक्ष्मी व एचआई कृष्ण कुमार की मौजूदगी में मरीजों की दी, 20 किटें यूडी सेक्टर 19 पंचकूला में मैडिकल इंचार्ज डॉक्टर पारुल नरवाल व एलटी निशा की मौजूदगी में मरीजों की दी, 3 किटें जीडी सेक्टर 11 पंचकूला में मैडिकल इंचार्ज डॉक्टर ज्योति व पीएचए अनीता की मौजूदगी में मरीजों की दी, 6 किटें जीडी सेक्टर 12ए पंचकूला में मैडिकल इंचार्ज डॉक्टर सरोज भुकक्ल, पीएचए राम चंद्र भारद्वाज की मौजूदगी में मरीजों की दी व 10 किटें पोली क्लिनिक सेक्टर 26 पंचकूला में मैडिकल इंचार्ज एमएमओ डॉक्टर रितु कौड़ा व फार्मासिस्ट मीनाक्षी की मौजूदगी में मरीजों की दी गई। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष के साथ ऋषि मोहित विश्वास, मूलखराज मनोचा, सुनीता मनोचा व सीनियर ट्रीटमेंट सूपर्वाइज़र डीटीसी सतीश कुमार भी मौजूद रहे।

उन्होंने बताया कि इस पैक्ड किट में मरीजों के लिए 1 किलो सोया दाल, 1 किलो सोया आटा, 500 ग्राम सोयाबीन बड़ी, 500 ग्राम भूना चना, 500 ग्राम गुड़ व 1 डिब्बा प्रोटीन पाउडर होता है। संस्था द्वारा जून  2022 से मरीजों को डाइट देनी शुरू की गई थी और यह प्रक्रिया आगे भी इसी तरह जारी रहेगी। संस्था ने  टीबी के मरीजों को अतिरिक्त पोषण, सोशल, मोरल सपोर्ट व टीबी मुक्त भारत के लिए कम्युनिटी सपोर्ट देने का काम किया है। ऐसे सराहनीय कदम में विश्वास फाउंडेशन भी सरकार के इस फैसले के साथ है।