Tuesday, February 11

संगीतक बैनर नंगल ईशर ने  गुरबानी शब्द “ऐसी मांग गोबिंद ते” का पोस्टर जारी किया। 

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 10 फ़रवरी :

डेरा गुरु सर खुडा में संत बाबा तेजा सिंह जी एम ए, संत सुखजीत सिंह, उस्ताद सतिंदर सिंह बोदल ने डेरा गुरु सर खुदा के विद्यार्थी भाई सिमरनजीत सिंह, भाई सुरिंदर सिंह खुडा द्वारा निर्धारित राग कानङा में गाए गए गुरबाणी शबद “ऐसी मांग गोबिंद ते” का पोस्टर जारी किया। इस समय जानकारी देते हुए रामेश्वर सिंह ने बताया कि सिख संगत (होशियारपुर) द्वारा आयोजित चौथे “शब्द सुनाओ इनाम पाओ” धार्मिक मुकाबले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले डेरा गुरु सर खुडा के विद्यार्थी भाई सिमरनजीत सिंह, भाई सुरिंदर सिंह खुडे वाले द्वारा गाए गए शब्द “ऐसी मांग गोबिद ते” का ऑडियो म्यूजिक कंपनी नंगल ईशर द्वारा दुनिया भर की सभी ऑडियो साइट्स पर तथा वीडियो यूट्यूब चैनल “नंगल ईशर” पर रिलीज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि संगीतक बैनर नंगल ईशर दुआरा रिलीज गुरबाणी शब्द “ऐसी मांग गोबिंद ते” को भाई सिमरनजीत सिंह, भाई सुरिंदर सिंह खुडेवालों ने गायन किया है, जपनीत कौर नंगल ईशर द्वारा प्रस्तुत किया गया है, इसकी निर्माता श्रीमती राजविंदर कौर नीरू हैं, इसके संगीतकार गुरवीर लहरी, वीडियो हरमिंदर सिंह मोनू द्वारा तैयार किया गया है तथा इसके प्रोजेक्ट मैनेजर नरेश एस हैं। इस समय अन्यों के अलावा सरदार तरसेम सिंह सहोता, सरदार गुरदेव सिंह, सरदार रणविन्दर सिंह रोमी, श्रीमती शांति देवी, श्रीमती लखविन्दर कौर, सीमा कुमारी भी उपस्थित थे।