हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य ने आज पंचकूला स्थित श्री माता मनसा देवी मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की और प्रदेश वासियों को नवरात्रों तथा दशहरा की शुभकामनाएं दी

पंचकूला, 18 अक्तूबर:
हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य ने आज पंचकूला स्थित श्री माता मनसा देवी मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की और प्रदेश वासियों को नवरात्रों तथा दशहरा की शुभकामनाएं दी।
श्री आर्य ने परिवार के साथ पहुंच कर श्री माता मनसा देवी मंदिर में पूरी रिद्धी-सिद्धि के साथ मंत्रोच्चारण के बीच मां दुर्गा की स्तुति की और प्रदेश की खुशहाली के लिए मां से आशिर्वाद प्राप्त किया। उनके साथ लेडी गवर्नर श्रीमति सरस्वती देवी व उनके पुत्र श्री कौशल किशोर भी थे। उन्होनें यज्ञशाला में नंव-सिद्धिदात्री माता की पूजा करते हुए हवन-यज्ञ में पूर्ण आहूति डाली और कन्या-पूजन भी करवाया।
राज्यपाल श्री आर्य ने कालका के काली माता मंदिर में भी पूजा-अर्चना की। इसके साथ-साथ श्री आर्य ने कालका के काली माता मंदिर परिसर स्थित गुरूद्वारा पहली पातशाही (गुरू नानक देव जी) में भी माथा टेका। काली माता मंदिर में उनके साथ कालका की विधायिका श्रीमति लतिका शर्मा भी रहीं।
 इससे पूर्व श्री माता मनसा देवी मंदिर में अंबाला के सांसद श्री रत्न लाल कटारिया, हरियाणा गौ सेवा आयोग के चैयरमेन श्री भानीराम मंगला, श्रीमति बन्तो कटारिया, पंचकूला के उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री मुकुल कुमार, एसडीएम पंचकूला पंकज सेतिया, कालका रिचा राठी, नगराधीश ममता शर्मा, श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एस.पी.अरोड़ा, बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य श्यामलाल बंसल ने राज्यपाल श्री आर्य का श्री माता मनसा देवी परिसर में पहुचने का स्वागत किया।
0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply