Sunday, February 9

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 08 फ़रवरी :

सरकारी स्नातकोत्तर कॉलेज सेक्टर 11 चंडीगढ़ के स्नातकोत्तर (पोस्ट ग्रेजुएट)  और स्नातक (ग्रेजुएट) छात्रों ने सामाजिक आउटरीच कार्यक्रम के तहत गवर्नमेंट हाई स्कूल सेक्टर 25 चंडीगढ़ का दौरा किया।  

स्कूल के छात्रों ने खेल, प्रश्नोत्तरी और प्रयोगों के माध्यम से विभिन्न वैज्ञानिक घटनाओं को दिखाया । उन्होंने स्नातक छात्रों के साथ विज्ञान  के विषय पर बातचीत की और उनके प्रश्नों पर चर्चा भी की । छोटे बच्चों ने इस आयोजित कार्यक्रम का आनंद लिया और विज्ञान से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछे।

 श्री संजीव ने छात्रों के साथ बातचीत करने और स्कूल के छात्रों में वैज्ञानिक स्वभाव विकसित करने का अवसर प्रदान करने के लिए प्रधानाध्यापक श्री राजिंदर सिंह को धन्यवाद दिया और इस अवसर को प्रदान करने के लिए कॉलेज के प्रिंसिपल और एचओडी रसायन विज्ञान के प्रति भी आभार व्यक्त किया।

 कॉलेज संकाय के  अन्य सदस्य डॉ. भावना, डॉ मोनिका, श्रीमती अंकिता. श्री चंदर भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।