इनर व्हील क्लब, मोहाली सिंफनी ने महिलाओं के बीच मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया
डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 07 फ़रवरी :
इनर व्हील क्लब, मोहाली सिंफनी द्वारा मोहाली के भगिंडी गांव में महिलाओं के बीच मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सेनिटरी नैपकिन वितरित किए गए। ग्रामीण इलाकों में लड़कियों और महिलाओं को अपने शरीर और स्वास्थ्य के बारे में सही जानकारी नहीं होती है। इसीलिए क्लब के सदस्यों द्वारा उन्हें बताया गया कि मासिक धर्म स्वच्छता के लिए सेनेटरी नैपकिन का इस्तेमाल करना आवश्यक है।
क्लब की अध्यक्ष रंजनदीप गिल ने महिलाओं को समझाया कि पीरियड के दौरान महिलाओं को स्वच्छता पर खास ध्यान देने की जरूरत होती है वरना यह कई तरह के इंफेक्शन और बीमारियों की वजह बन सकता है। इसलिए हर कुछ घंटे में सेनेटरी नैपकिन बदलते रहे। महिलाओं को कुछ खास बातों पर ध्यान देने के बारे में बताया गया। सही अंडरवियर चुनें। पैड बदलते रहें। हाथ साफ रखें। मासिक धर्म होने पर सही उत्पादों का इस्तेमाल करें। सेनेटरी पैड को शौचालय में ना बहाएं बल्कि सही तरीके से डिस्पोज करें।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष रंजनदीप गिल, कोषाध्यक्ष अमिता अरोड़ा, किरण सैनी और लवली राजपूत मौजूद रहे।