Friday, February 7

68वें नेशनल स्कूल गेम प्रतियोगिता के अंडर-17 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल हरियाणा और चंडीगढ़ के बीच 7 को होगा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 06 फ़रवरी :

उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ 68वें नेशनल स्कूल गेम प्रतियोगिता के अंडर-17 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही है। जिसका फाइनल मुकाबला 7 फरवरी को हरियाणा और चंडीगढ़ के बीच सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 में होगा।
जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक ने बताया कि जिला पंचकूला को 68वें नेशनल स्कूल गेम प्रतियागिता के अंडर-17 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता की मेजबानी करने का मौका मिला हुआ है। इस जिम्मेदारी को बखूबी पूरा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसमें देशभर के अलग-अलग राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों व बोर्ड संस्थानों की 25 टीमें हिस्सा ले रही हैं। पांच अलग-अलग खेल मैदानों में प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है। प्रतियोगिता का फाइनल मैच सात फरवरी को आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में अंध्र प्रदेश, उड़िसा, चंडीगढ़, छतीसगढ़, सीबीएसई वेल्फेयर स्पोट्स ऑग्रेनाजेशन, आईसीएसई, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, आईपीएससी, झारखंड, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, करेल, केवीएस, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, नवोदय विद्यालय, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडू, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल की टीम प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सेमीफाइनल मुकाबले में पहले मुकाबले में हरियाणा ने राजस्थान और चंडीगढ़ ने आंध्र प्रदेश को हराया। हरियाणा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 170 रन बनाए। राजस्थान की टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 127 रन ही बना पाई। हरियाणा की टीम ने 43 रनों से जीत हासिल की।
उन्होंने बताया कि इससे पहले प्रतियोगिता के दौरान झारखंड ने सीआईएससीई को 25 रनों से हराया। इस मैच में झारखंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरां में 5 विकेट खोकर 95 रन बनाए। सीआईएससीई की टीम स्कोर का पीछा करते हुए 15 ओवर में 8 विकेट खोकर 70 रन ही बना पाई।
उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश की टीम ने उत्तर प्रदेश की टीम को 8 विकेट से हराया। इस मैच में उत्तर प्रदेश की टीम ने 14.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 66 रन बनाए। आंध्र प्रदेश की टीम ने 10.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 70 रन बनाते हुए जीत दर्ज की।
उन्होंने बताया कि केरल की टीम ने तेलंगाना की टीम को 23 रनों से हराया। केरल की टीम ने 15 ओवरों में 8 विकेट खोकर 88 रन बनाए। तेलंगाना की टीम 14.4 ओवर में 10 विकेट खोकर मात्र 65 रन बना पाई।