क्राइम ब्रांच ने 2 शातिर चोर को किया काबू, 7 मोबाइल, घड़ी व चोरी की हुई स्कूटी बरामद
- आरोपी बिहार के रहने वाले, लालडु पंजाब में स्टोर करते थे चोरी का सामान, पहले भी चोरी के 4 मामले दर्ज
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 05 फ़रवरी :
पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक व पुलिस उपायुक्त अपराध एवं यातायात मुकेश मल्होत्रा के नेतृत्व में जिला में चोरी, लूट व स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत इन्चार्ज क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 सब इंस्पेक्टर मनदीप की अगुवाई में उनकी टीम द्वारा सेक्टर-19 में घर से नगदी व मोबाइल चुराने वाले 2 युवकों को काबू करने में सफलता हासिल की है।
2 फरवरी को पुलिस को दी शिकायत में अंकुश मिश्रा पुत्र सीता सरण मिश्रा ने बताया कि वह सेक्टर 19, पंचकूला में परिवार के साथ रहता है। सुबह के वक्त घर पर उनके साथ रह रहे नाना सैर करने बाहर गये थे व अंकुश खुद घर में सो रहा था इसी बीच मौका पाकर एक चोर ने रैकी कर से चार मोबाइल व कैश चुरा लिया था। पीडित की शिकायत पर पुलिस थाना सेक्टर-20 में दी जिसमें आरोपियो के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 व 331(5) के तहत मामला दर्ज किया गया। इस मामलें में क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 की टीम ने सब इंस्पेक्टर मनदीप की अगुवाई में तत्परता से मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरु कर दी थी।
क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 की टीम ने घर के सीसीटीवी फुटैज आदि चैक किए व गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को काबू किया है। पुलिस ने दिनांक 04.02.2025 को रमेश राय पुत्र राजेन्द्र राय को पंचकूला के रामगढ़ से गिरफ्तार करके आज माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। इसके अलावा अन्य आरोपी सोनू कुमार उर्फ सन्नी पुत्र बिहारी लाल को आज दिनांक 05.02.2025 को लालडु पंजाब से काबू किया है। दोनों आरोपी बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर जिला के रहने वाले है। आरोपी सोनू को कल माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों से 7 मोबाइल, 1 सैमसंग घड़ी व चोरी की हुई स्कूटी बरामद की है।
जांच में सामने आया है कि दोनों ने लालडु पंजाब में ठिकाना बनाया हुआ है जहां चोरी का सामान का स्टोर करते थे। दोनों आरोपियों के खिलाफ पंचकूला के विभिन्न थानों वर्ष 2022 से चोरी के 4 मामले दर्ज है। साथ ही कोर्ट ने इनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया था।
हमारा लक्ष्य सड़क दुर्घटना मुक्त पंचकुला :- ट्रैफिक पुलिस
आइये मिलकर सुरक्षित व स्वस्थ समाज का निर्माण करें
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 05 फ़रवरी :
इंचार्ज ट्रैफिक पुलिस सुरजपुर नरेंद्र कुमार ने बताया की ट्रैफिक पुलिस सुरजपुर, पंचकूला की टीम ने पिछले वर्षो मे हुए सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ो पर संवेदनशील होकर वर्ष 2025 की शुरुआत से ही सड़क दुर्घटना मुक्त के लक्ष्य पर काम करना शुरू कर दिया है। ट्रैफिक पुलिस सुरजपुर की टीम द्वारा लगातार गांव, शहरों के बाजारों, स्कूलों, आमजन के बीच जाकर सड़क हादसों मे कमी लाने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस कार्य को आगे बढ़ाते हुए आज ट्रैफिक पुलिस सुरजपुर की टीम द्वारा सोफ़िया कोन्वेंट स्कूल कालका के ऑडिटोरियम मे रोड सैफटी ट्रैफिक अवेयरनेस का सेमिनार लगाकर जागरूकता का संदेश दिया। ट्रैफिक पुलिस की टीम से उप निरीक्षक / प्लाटून कमांडर संदीप शर्मा ने बताया कि की वर्ष वार सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े प्रकाशित करने वाली एक संस्था की रिपोर्ट के अनुसार पिछले लगभग 14 वर्षो मे 2 लाख से भी ज्यादा सड़क हादसे हुए हैं। इनमें सबसे चौंका देने वाली बात ये सामने आई है की इन हादसों मे लगभग 75 परसेंट 16 से 25 वर्ष की आयु के युवा शिकार हुए हैं। जिनमें से ज्यादातर की मौत हो गई । घायल हुए युवाओं को हेड या शरीर मे गंभीर अपंगता हो गई। सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ो पर नजर डालें तो आज भी पूरे देश मे प्रतिदिन लगभग 45 युवा सड़क हादसों मे अपनी जान गवां रहे है। जिनमे ज्यादातर हादसे गलत ड्राईविंग के कारण होते है वा कुछ परसेंट हादसे सड़को के खस्ता हालात के कारण होते हैं। ये आंकड़े इतने चिंता जनक व अंदर से इतने झकझोर देने वाले है। अगर इन सड़क दुर्घटनाओं को रौका नही गया तो समाज को बिना युवाओं या अपंग युवाओं के साथ सोचने मात्र की कल्पना ही कितनी भयावह है। इसलिए हमारा समाज के युवाओं और हर एक व्यक्ति से पंचकुला पुलिस आह्वाहन करती है की आइये इस चिंताजनक आंकड़ो पर हम मिलकर चिंतन करे। ट्रैफिक पुलिस पंचकूला अपने सड़क दुर्घटना मुक्त लक्ष्य को पुरा करने के लिए आप सबके बीच सहयोग की मांग करती है ताकि आप सब सुरक्षित रहे। इसलिए आओ हम सब मिलकर प्रण करें की ट्रैफिक पुलिस व सरकार द्वारा बनाये गए ट्रैफिक नियमो की पालना करेंगे और समाज मे खुद को पंचकूला ट्रैफिक पुलिस का वॉलिंटियर सिपाही समझकर अपने समाज को सड़क दुर्घटनाओं से मुक्त होने के लक्ष्य को पुरा करने मे सहयोगी बनेंगे । खुद भी सुरक्षित रहे और अपने समाज को भी सुरक्षित रखने मे अपना योगदान दे। ट्रैफिक पुलिस सुरजपुर की टीम ने सेवा सुरक्षा सहयोग के स्लोगन के साथ पंचकूला मे रह रहे हर एक नागरिक व एन.जी.ओ. और समाज के अन्य संगठनों को इस विषय की संवेदनशीलता को देखते हुए सहयोग का आह्वाहन किया है। आइये पंचकूला ट्रैफिक पुलिस के सुरक्षित समाज के लक्ष्य को पुरा करने मे सहयोगी बनिये। अगर युवा पीढ़ी को समय रहते सड़क दुर्घटनाओं के शिकार होने से नही बचाया गया तो भविष्य में सिवाय पछतावे के अलावा हमारे पास कुछ नही बचेगा। इस सेमिनार मे ट्रैफिक टीम द्वारा चायनीज मांझों से लगातार बढ़ रहे हादसों से समाज को सुरक्षित रखने के लिए चायनीज मांझों का बहिष्कार करने की अपील की। इस सेमिनार के दौरान पुलिस की टीम से कालका ट्रैफिक टीम इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक संजीव कुमार, मुख्य सिपाही रूप सिंह, सिपाही कुलवीर सिंह वा गृहरक्षी जवान रघुवीर, मोहित व अशोक कुमार के साथ साथ स्कूल प्रबंधन की और से प्रिंसिपल सिस्टर जूली फ्राणाडिस्, रेणु, अनिता, रितु, सुमन, रोबिन, कपिल, उषा, रोजी, कुलदीप जी, शामिल रहे।
घर से नाराज होकर नाबालिग लड़की गई बिहार, पुलिस ने ढुंढकर परिवार से मिलाया
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 05 फ़रवरी :
थाना कालका पुलिस ने अपनी सतर्कता और प्रयासों से आठ माह से घर से लापता नाबालिग लड़की को बिहार से ढूंढ़कर सुरक्षित उसके परिवार से मिलवा दिया है। यह सफलता थाना प्रभारी कालका, सब इंस्पेक्टर प्रीतम के नेतृत्व में कार्यरत पुलिस टीम को मिली, जिसमें एएसआई संदीप व एएसआई सुनीता ने साइबर सेल की मदद से लड़की की तलाश को अंजाम दिया।
थाना कालका में लड़की की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज होने के बाद से ही पुलिस लगातार उसकी खोजबीन में जुटी हुई थी। इस मामले में तकनीकी संसाधनों और जमीनी स्तर पर की गई जांच के आधार पर पुलिस टीम ने बिहार में लड़की की मौजूदगी का सुराग लगाया। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने बिहार जाकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की और लड़की को सकुशल पंचकूला लेकर आई। इसके बाद, परिजनों को सूचित कर लड़की को उनके सुपुर्द कर दिया गया।
लड़की के परिवार वालों ने अपनी बेटी को वापस पाकर पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया और उनकी मेहनत की सराहना की। थाना प्रभारी कालका, सब इंस्पेक्टर प्रीतम ने कहा कि इस तरह के मामलों में पुलिस हरसंभव प्रयास करती है ताकि लापता व्यक्तियों को जल्द से जल्द उनके परिवार से मिलाया जा सके। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या गुमशुदगी से संबंधित जानकारी तुरंत पुलिस को दें, जिससे त्वरित कार्रवाई की जा सके।
पंचकूला पुलिस नागरिकों की सुरक्षा एवं सहयोग के लिए निरंतर प्रयासरत है और भविष्य में भी ऐसे मामलों में पूरी तत्परता से कार्रवाई जारी रखेगी