भाखड़ा से जलघर तक पाइपलाइन बिछी रेलवे क्रॉसिंग और बिजली का कनेक्शन न होने से नहीं मिल पा रहा भाखड़ा का जल
जल्द होगी रेलवे क्रॉसिंग एवं मिलेगा बिजली कनेक्शन
जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 05 फ़रवरी :
2019 में भाजपा की दूसरी बार सरकार बनने के बाद उकलाना क्षेत्र में भाखड़ा का स्वच्छ जल लाने के लिए कवायत शुरू की गई और 2020 के अंतर्गत नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए अनेक दावेदारों तथा अनेक समाजसेवियों ने अपनी भूमिका अदा करने का काम किया।फाइल प्रदेश के तत्कालीन राज्य मंत्री अनूप धानक हरियाणा ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड के उपाध्यक्ष श्रीनिवास गोयल के हाथो में आने के बाद इन्होंने यहां इस प्रस्ताव को मंजूरी दिलवाई और जन स्वास्थ्य विभाग तथा सरकार की ओर से लगभग 7 करोड रुपए की राशि मंजूर करवाकर इस प्रोजेक्ट को शुरू करवाने का काम किया। जिसके लिए वर्क आर्डर सुरेश एंड कंपनी को 31 मई 2023 को दे दिया गया।
इस काम को पूर्ण करना स्ट्रक्चर मशीनरी पाइप जनरेटर बाउंड्री वॉल टैंक यह सब सम्मिलित है।
जिसमें कुंदनपुरा भाखड़ा नहर से नगर पालिका उकलाना के नागरिकों के लिए उकलाना गांव तथा मंडी जलघर में पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है और 95% कार्य पूर्ण हो चुका है। जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से छह करोड रुपए के लगभग पाइप लाइन तथा एक करोड रुपए अन्य कार्यों के लिए खर्च होगा।
भाखड़ा से पानी लाने के लिए अनेक प्रकार की पाइप का उपयोग किया गया है जिसमें 600 मीटर दो फूटी पाइप 180 मीटर 400 एमएम पाइप 4070 मीटर तथा 250 एमएम पाइप 3100 मी लंबी बिछाई जा चुकी है। जिससे उकलाना में भाखड़ा का पानी उपलब्ध होगा। इस कार्य के पूर्ण होने से उकलाना मंडी क्षेत्र के लोगों को स्वच्छ भाखड़ा का जल मिल पाएगा। हालकि उकलाना मंडी की बात करें तो पानी सिर्फ जमीनी पी रहे हैं जिससे अनेक बीमारियां भी जन्म ले रही है। भाखड़ा का पानी आने से क्षेत्र की जनता को स्वच्छ जल मिल पाएगा जिससे बीमारियों से भी निजात मिलेगी।
जन स्वास्थ्य विभाग के उप मंडल अभियंता आशीष गर्ग एवं कनिष्ठ अभियंता रमेश कुमार ने बताया कि बिजली कनेक्शन देने के लिए 26 जुलाई 2024 को फाइल लगाई गई थी जिसके लिए जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी तथा रेलवे लाइन से मंजूरी के लिए 30 जुलाई 2024 को अप्रूवल मांगी गई थी वही उपमंडल अभियंता आशीष गर्ग ने बताया कि जल्द इन दोनों की मंजूरी आने पर उकलाना की जनता को स्वच्छ जल मिल पाएगा। वही उपमंडल अभियंता ने बताया कि उकलाना गांव का जो क्षेत्र है उसमें बिजली कनेक्शन होने के तुरंत बाद भी पानी शुरू कर दिया जाएगा जबकि रेलवे लाइन के मंजूरी आने के बाद उकलाना मंडी क्षेत्र की जनता को भाखड़ा का पानी मिल पाएगा।
रेलवे के सेक्शन इंजीनियर देवेंद्र सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि रेलवे की ओर से जल्द मंजूरी दे दी जाएगी उस उपरांत पानी पाइपलाइन क्रॉसिंग के लिए जन स्वास्थ्य विभाग काम कर पाएगा।
बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता मुकेश कुमार जो उप मंडल अभियंता का कार्यभार संभाले हुए उन्होंने बताया कि एलोकेशन अप्रूवल के लिए फाइल गई हुई है अप्रूवल होने के बाद कनेक्शन कर दिया जाएगा।