मनमीत (जस वड़ैच) दिलजीत दोसांझ के सफलतम कोचेला कन्सर्ट देख पंजाबी संस्कृति को विश्वभर में प्रसारित करने का लक्ष्य दर्शाती है यह कहना है फ़िल्म के म्यूजिक रिलीज समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की मेयर हरप्रीत बबला ने
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 05 फ़रवरी :
5 फरवरी आगामी पंजाबी फिल्म ” चले यार कोचेला” का भव्य म्यूजिक लॉन्च आज चंडीगढ़ प्रेस क्लब में संपन्न हुआ। इस मौके पर शहर की मेयर सहित पंजाबी फिल्म और संगीत जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद रहीं।
इस समारोह में प्रसिद्ध कलाकार गुरचेत चित्रकार, कलाकार जस वड़ैच, अभिनेत्री तनिशा, प्रोड्यूसर कैप्टन एम.एस. मंडेर और फिल्म के निर्देशक बॉबी बाजवा ने म्युजिक का अनावरण किया। सभी कलाकारों और फिल्म निर्माताओं ने फिल्म के विषय और इसके अनोखे अंदाज के बारे में बात की।
इस मौके पर मेयर हरप्रीत ने कहा, “यह फिल्म पंजाबी संस्कृति और युवा पीढ़ी के सपनों को एक नए अंदाज में पेश करेगी। हमें उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म बेहद पसंद आएगी।”
निर्देशक बॉबी बाजवा ने फिल्म की कहानी और इसके निर्माण से जुड़ी चुनौतियों पर बात की, जबकि अन्य कलाकारों ने दर्शकों को इस फिल्म से जुड़ने का आमंत्रण दिया।
फिल्म “चले यार कोचेला” जल्द 24 फ़रवरी को चौपल ऐप पर स्ट्रीम होगी।