Wednesday, February 5

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 04 फ़रवरी :

श्रीमती रिपजीत कौर ने अपने ससुर स्वर्गीय हरनाम सिंह की याद में जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल जहानखेला में स्पेशल बच्चों के लिए लंगर का आयोजन किया और इस दौरान परिवार और रिश्तेदारों ने सेवा भावना से बच्चों को लंगर परोसा। इस अवसर पर रिपजीत कौर की बेटी मनप्रीत कौर ने स्कूल समिति को बच्चों के कल्याण के लिए 5 हजार रुपए की राशि दान की। उल्लेखनीय है कि रिपजीत कौर आशादीप वेलफेयर सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष मलकीत सिंह महेरू की बेटी हैं और वह लगातार स्कूल को दान देती रही हैं। इस अवसर पर बलजीत सिंह महेरू, हरदीप सिंह, श्रीमती चरणजीत कौर के अलावा आशादीप वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष तरनजीत सिंह सीए, सचिव हरबंस सिंह, हरीश ठाकुर, परमजीत सिंह सचदेवा, गुरमीत सिंह, एडवोकेट हरीश चंद्र ऐरी, हरमेश तलवाड़, राम आसरा, श्रीमती कृष्णा कुमारी ऐरी, श्रीमती अनीता तलवाड़, प्रिंसीपल शैली शर्मा एव स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।